BareillyLive : बरेली में पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेन्स समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। इन अफसरों ने अनेक घटनाओं का जिक्र करते हुए लोंगों को दुर्घटनाओं के भयानक परिणामों के बारे में बताया। फिर रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों को लेकर जागरूक भी किया। इसी के साथ बरेली में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम का आयोजन रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के एमबी हॉल में किया गया था। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी। इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने सड़क दुर्घटना पर रोकथाम के लिएण् बड़े और भारी वाहनों पर रिफलेक्टर टैप का प्रयोग करने, कोहरे और सर्दी के मौसम में वाहनों को सीमित गति से चलाने की बात कही। साथ ही सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिवारों से सम्पर्क करने की बात कही। कहा कि इससे इन परिवारों की सहायता होगी साथ ही वे समाज को दुर्घटना के बाद के हालात बताकर लोगों को जागरूक कर सकेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ ही सिग्नल का पालन करने की बात कही। कहा कि चालान समाधान नहीं है। उन्होंने आन्तरिक जागरूकता पर जोर दिया।
आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 2030 तक सरकार ने दुर्घटना शून्य यातायात विकसित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक, डीडीआर, उप परिवहन आयुक्त, समेत अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव, एसपी ट्रैफिक एवं विभाग के अन्य अध्किरी, एडीएम सिटी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता, सिविल डिफेन्स के वार्डन्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…