Bareilly News

बरेली में सड़क सुरक्षा माह : रैली निकालकर किया जागरूक यातायात नियम पालन करने की दिलायी शपथ

BareillyLive : बरेली में पुलिस, प्रशासन, सिविल डिफेन्स समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। इन अफसरों ने अनेक घटनाओं का जिक्र करते हुए लोंगों को दुर्घटनाओं के भयानक परिणामों के बारे में बताया। फिर रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों को लेकर जागरूक भी किया। इसी के साथ बरेली में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम का आयोजन रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के एमबी हॉल में किया गया था। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी। इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने सड़क दुर्घटना पर रोकथाम के लिएण् बड़े और भारी वाहनों पर रिफलेक्टर टैप का प्रयोग करने, कोहरे और सर्दी के मौसम में वाहनों को सीमित गति से चलाने की बात कही। साथ ही सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिवारों से सम्पर्क करने की बात कही। कहा कि इससे इन परिवारों की सहायता होगी साथ ही वे समाज को दुर्घटना के बाद के हालात बताकर लोगों को जागरूक कर सकेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के साथ ही सिग्नल का पालन करने की बात कही। कहा कि चालान समाधान नहीं है। उन्होंने आन्तरिक जागरूकता पर जोर दिया।

आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 2030 तक सरकार ने दुर्घटना शून्य यातायात विकसित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक, डीडीआर, उप परिवहन आयुक्त, समेत अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव, एसपी ट्रैफिक एवं विभाग के अन्य अध्किरी, एडीएम सिटी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता, सिविल डिफेन्स के वार्डन्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago