बरेली @bareillyLive. जयनारायण इंटर कॉलेज में शनिवार को नयी छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी। इसमें बारहवीं के छात्र पार्थ अजमेरा को प्रधानमंत्री, हर्ष शर्मा को स्पीकर, नितेश सिंह नेगी उप प्रधानमंत्री, वंशज गंगवार को सेनापति और प्रयाग रस्तोगी को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा गया है। समारोह के मुख्य अतिथि आईवीआरआई के निदेशक डॉ0 त्रिवेणी सहाय ने छात्र संसद को शपथ ग्रहण करायी।
डॉ0 त्रिवेणी सहाय ने अपने सम्बोधन में छात्र संसद के महत्व, नई शिक्षा नीति में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यालय द्वारा छात्र संसद की गतिविधि को छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया। बता दें कि इस छात्र संसद में कॉलेज के प्रत्येक कक्षा वर्ग से सांसदों का चुनाव किया जाता है। इसके बाद इनमें से मंत्रिमण्डल तथा प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान के निदेशक डॉ0 त्रिवेणी सहाय ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरान्त विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक तथा सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डॉ0 अनिल गर्ग तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रविशरण सिंह चौहान ने भी माँ सरस्वती का पूजन वंदन किया।
डॉ0 रविशरण सिंह चौहान ने विद्यालय में छात्र संसद की आवश्यकता तथा उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कहा कि इससे छात्रों में जिम्मेदारी का भाव और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। संसद के संयोजक डॉ0 कैलाश चन्द्र पाठक ने बताया कि विद्यालय में छात्र संसद के चयन के तरीके को बताया। सभी छात्र सांसदों के अभिभावक बंधु भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथिगणों ने उन्हें पुस्तकें भेंटकर सम्मानित किया।
छात्र प्रधानमंत्री पार्थ अजमेरा ने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने का वचन दिया। छात्रों ने एक समूह गीत तथा संगीताचार्य तरुण शर्मा ने एकल गीत प्रस्तुत किय।
अन्त में प्रबंधक अनिल गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र मिश्र ने किया। डॉ0 गिरराज सिंह, विनय सिंह, राकेश कुमार शर्मा, संजय बिसारिया तथा विजय पाल आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।