Bareilly News

जयनारायण में छात्र संसद को दिलायी शपथ, पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प

बरेली @bareillyLive. जयनारायण इंटर कॉलेज में शनिवार को नयी छात्र संसद के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी। इसमें बारहवीं के छात्र पार्थ अजमेरा को प्रधानमंत्री, हर्ष शर्मा को स्पीकर, नितेश सिंह नेगी उप प्रधानमंत्री, वंशज गंगवार को सेनापति और प्रयाग रस्तोगी को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा गया है। समारोह के मुख्य अतिथि आईवीआरआई के निदेशक डॉ0 त्रिवेणी सहाय ने छात्र संसद को शपथ ग्रहण करायी।

डॉ0 त्रिवेणी सहाय ने अपने सम्बोधन में छात्र संसद के महत्व, नई शिक्षा नीति में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यालय द्वारा छात्र संसद की गतिविधि को छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया। बता दें कि इस छात्र संसद में कॉलेज के प्रत्येक कक्षा वर्ग से सांसदों का चुनाव किया जाता है। इसके बाद इनमें से मंत्रिमण्डल तथा प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाता है।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान के निदेशक डॉ0 त्रिवेणी सहाय ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरान्त विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक तथा सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डॉ0 अनिल गर्ग तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रविशरण सिंह चौहान ने भी माँ सरस्वती का पूजन वंदन किया।

डॉ0 रविशरण सिंह चौहान ने विद्यालय में छात्र संसद की आवश्यकता तथा उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कहा कि इससे छात्रों में जिम्मेदारी का भाव और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। संसद के संयोजक डॉ0 कैलाश चन्द्र पाठक ने बताया कि विद्यालय में छात्र संसद के चयन के तरीके को बताया। सभी छात्र सांसदों के अभिभावक बंधु भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथिगणों ने उन्हें पुस्तकें भेंटकर सम्मानित किया।

छात्र प्रधानमंत्री पार्थ अजमेरा ने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने का वचन दिया। छात्रों ने एक समूह गीत तथा संगीताचार्य तरुण शर्मा ने एकल गीत प्रस्तुत किय।

अन्त में प्रबंधक अनिल गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र मिश्र ने किया। डॉ0 गिरराज सिंह, विनय सिंह, राकेश कुमार शर्मा, संजय बिसारिया तथा विजय पाल आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

21 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago