बरेली, 23 जनवरी। भारतीय सेना में शनिवार को 79 और जवान शामिल हो गये। यहां जाट रेजिमेण्टल सेण्टर में इन जवानों ने देशसेवा और राष्ट्र के लिए मरमिटने की शपथ ग्रहण की। इसके लिए जाट रेजिमेन्टल सेन्टर के परेड ग्राउण्ड में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया।
इसी परेड में अपना सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर चुके नए सैनिकों ने देश सेवा की शपथ ली और स्वयं को भारतीय सेना के लिए समर्पित किया। स्वयं को देश की रक्षा के लिए तैयार करने के लिए इन जवानों ने यहां 09 महीने का कठोर सैन्य प्रशिक्षण पूरा किया। इन सैनिकों को मुख्य अतिथि जाट रेजिमेण्ट सेण्टर के कमान्डेण्ट ब्रिगेडियर आशीष नाथ झा की उपस्थिति में रेजिमेन्ट के धर्मगुरु ने इन नए सैनिकों को कसम दिलाई।
इन जवानों को सम्बोधित करते हुए ब्रिगेडियर झा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आपको जो सिखलाई दी गई है, यूनिट में जाने के बाद उसे हमेशा अमल में लाना है। आगे भी अपनी ट्रेनिंग जारी रखना है। एक सैनिक की ट्रेनिंग कभी खत्म नहीं होती है। जो जितनी अधिक मेहनत करेगा वह उतनी ही ऊंची बुलंदियों को छुयेगा। अनुशासन में रहकर सेैनिक मूल्यों व सैन्य धर्म का पालन करना ही प्रत्येक जवान का फर्ज है।
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्न सैनिकों को अवाड्र्स प्रदान किए गए। इनमें बैस्ट इन ड्रिल के लिए सिपाही अतुल चैधरी, बैस्ट इन आईपीईटी के लिए सिपाही रुकेश कुमार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बैस्ट इन कैम्प सिपाही सारवान कुमार, बैस्ट इन डब्ल्यूटी सिपाही गोगराज ओजा, बैस्ट इन तेज धौराक सिपाही आनंद चैधरी, बैस्ट इन बीपीईटी, तेज धावक और औवर आॅल बैस्ट रिक्रूट सिपाही कजोरमल जाट को चुना गया तथा सिपाही रिंकू कुमार को भी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया।