Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ0 आर0 के0 सिंह जी के निर्देशन में दी गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एन0सी0सी0 कैडेट्स, विद्यार्थियों और प्रवक्ताओं ने भारत के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और श्रद्धा व्यक्त करते हुए शपथ ली। शपथ के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे संविधान द्वारा निर्धारित विधियों का पालन करेंगे, भारत की सार्वभौमिकता और सत्यनिष्ठा बनाए रखेंगे और अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक, ईमानदारी से और बिना किसी भेदभाव के करेंगे। इसके साथ ही, यह भी संकल्प लिया गया कि वे अपने अधिकारों का सही रूप से पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।

यह शपथ समारोह कॉलेज के विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाने का एक अहम कदम था। समस्त कार्यक्रम 8 यू0 पी0 बालिका वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर विस्ट एवं मेजर इंदु मिश्रा के निर्देशानुसार किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना, एन0सी0सी0 अधिकारी ले. रचना, प्रवक्ता डॉ. शिव स्वरूप, डॉ. कल्पना कटियार , डॉ0 नृपेन्द्र प्रताप व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!