BareillyLive : “पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज फहराकर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली, क्षेत्राधिकारी लाइन जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद बरेली व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली द्वारा पुलिस कार्यालय जनपद बरेली में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं जनपद बरेली के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर पुलिस ध्वज फहराकर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया।

error: Content is protected !!