Summer Cup Classical Open Chess Tournament - 2023, जीआरएम, ओजस्य सक्सेना,

बरेली BareillyLive. जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की कक्षा 9 के विद्यार्थी ओजस्य सक्सेना ने एक ओपन चेस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पाकर एक लाख ग्यारह हजार रुपए का पुरस्कार जीता है। टूर्नामेण्ट का आयोजन राजस्थान के उदयपुर शहर में हुआ था।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी रजनीश त्रिवेदी ने बताया कि उदयपुर शहर में आयोजित “समर कप क्लासिकल ओपन चेस टूर्नामेंट – 2023“ में ओजस्य ने यह पुरस्कार 9 राउंड के बाद जीता। यह टूर्नामेंट सभी आयुवर्ग के खिलाड़ियों के लिए ओपन था। तेरह साल के ओजस्य ने नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में अपने से बड़े आयु वर्ग के प्रतिद्वंद्वियों का भी सामना किया। इस टूर्नामेंट में प्रथम रैंक पाकर ओजस्य ने एक लाख ग्यारह हजार का पुरस्कार, एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

इस टूर्नामेंट के बाद ओजस्य बरेली में चेस के टॉप रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली एवम प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने ओजस्य को बधाई देते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। विद्यालय में उनके शतरंज के कोच पीटीआई सुरेश शर्मा हैं।

error: Content is protected !!