BareillyLive : महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक संगठन की मजबूती को लेकर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के निवास पर संपन्न हुई, बैठक में गत दिनों संपन्न हुए नगर निकाय के चुनाव एवं आने वाले 2024 के चुनावों पर गहन चर्चा हुई, बैठक में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि जिन विषम परिस्थितियों में कांग्रेस के पुराने सिपाही आज भी पार्टी को मजबूती देने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं पार्टी उनकी शुक्रगुजार है, किंतु कुछ ऐसी ताकतें हैं जो संगठन को अंदर से कमजोर करना चाहती हैं और अपने निजी हितों के लिए कुछ भी कर सकती हैं कुछ दिनों से सक्रिय है ऐसे लोगों की गतिविधियों पर हम सबको मिलकर नजर रखनी होगी, यदि ऐसे लोगो से संगठन को नुकसान हुआ और पार्टी की छवि खराब हुई तो ऐसे लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी के सम्मान और पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बख्श जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी जान की परवाह किए बगैर कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने के काम में जुटे हैं ऐसे में बिखराव की बात करना किसी भी तरीके से उचित नहीं होगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 2024 के चुनाव के लिए सब लोग एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नवाब मुजाहिद हसन ने कहा कि अब पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में जनता की आवाज बुलंद दिखाई देने लगी है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को सद्भाव के साथ और सच्चाई से पार्टी हित में काम करने के लिए बूथ स्तर तक जुट जाना चाहिए, आज की बैठक में नगर निगम में जीतकर पहुंचे 3 पार्षदों के क्षेत्र का चौमुखी विकास कैसे हो इस रणनीति पर भी चर्चा की गई और तय हुआ कि किसी भी कीमत पर पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष महेश पंडित, प्रवक्ता व पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी ,पीसीसी सदस्य पारस शुक्ला, कॉंग्रेस सभासद मैंसर खान, सादिक अंसारी, जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, महासचिव शरबत हुसैन हाशमी, महासचिव राजेश कुमार, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, पूर्व पीसीसी मुकेश वाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, हाजी जुबेर, सचिव फिरोज खान आदि प्रमुख रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…