गुरु पूर्णिमा पर सर्वोदय स्काउट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान, मद्य निषेध पर हुई संगोष्ठी

बरेली @BareillyLive. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को सर्वोदय स्वतन्त्र स्काउट दल ने स्काउट भवन पर एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व स्काउट मास्टर संजय बिसरिया ने किया। दल के स्काउट्स ने भांग के पौधों का भी निस्तारण किया। संस्था के जिला सचिव डॉ रवि शरण सिंह चौहान ने कहा कि भांग के पौधे अप्रत्यक्ष रूप से भूमि को नुकसान पहुंचाते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर सर्वोदय स्काउट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान, मद्य निषेध पर हुई संगोष्ठी

इस अवसर पर स्काउट भवन पर एक ‘‘मद्य निषेध : समाज के लिए जरूरी है’’ विषय पर संगोष्ठी भी हुई जिसमें सर्वोदय दल के अतिरिक्त जयनारायण स्काउट दल, एवं जगन्नाथ प्रसाद मनोहर दल ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर गंगा समग्र संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री विजय जी ने भी संगोष्ठी में विचार व्यक्त किये। साथ ही स्काउट्स के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान स्काउट दीपक, अनुप्रतीक, सव्यसाची, पार्थ अजमेरा, राकेश कुमार शर्मा, डॉ पुष्पकान्त शर्मा, गौरव पाठक भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन स्काउट मास्टर संजय बिसरिया ने किया।

error: Content is protected !!