#Bareilly, #बरेली, Independence Day celebrated, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता दिवस,

बरेली@bareillyLive. नेकपुर स्थित कुंवर बृजमोहन लाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय में ध्वजारोहण जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल, डॉक्टर बोहरा और विद्यालय के अध्यक्ष विकास गुप्ता जी ने किया। ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने रंगमंच के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

रंगमंचीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति के मध्य ही गत सत्र 2023-24 के मेधावी बालक बालिकाओं जिसमें अवंतिका ने प्रांत में दूसरा, शगुन शर्मा ने तीसरा, प्रद्युम्न ने पांचवां, शिवकुमार ने छठा एवं दिशिता शर्मा ने नवम स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों और उनको प्रशिक्षित करने वाले आचार्यों का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के मंत्री दिनेश मालिक, विद्यालय के व्यवस्थापक राजीव कुमार सक्सेना, सह व्यवस्थापक पंकज गोयल, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमकार गंगवार एवं समस्त आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर जी एवं आचार्या नीतू यादव ने किया।

By vandna

error: Content is protected !!