इसी बीच पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए साफ कहा कि 1962 में देश युद्ध के लिए तैयार नहीं था, लेकिन आज भारतीय सेना किसी भी चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। कहा कि अगर चीन और पाकिस्तान एक साथ मिलकर भी सामने हों तो भी हमारी तैयारी पूरी है।
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी नीति है कि हम किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करते लेकिन किसी को अपनी भूमि पर कब्जा करने भी देते। कहा कि चीन भूटान की जमीन को कब्जाना चाहता है, लेकिन भारत ने भूटान को सुरक्षा का बचन दिया है। ऐसे में हम चीन को सिक्किम पर कब्जा करने नहीं देंगे। वैसे भी वह स्ट्रेटेजिकल नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सेना में अफसरों की कमी है। पहले हमें एनडीए के माध्यम से अच्छा टैलेण्ट मिल जाता था। अब जबसे एनडीए के प्रवेश की अर्हता 12 वीं हो गयी है तो बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य विकल्पों के साथ सेना के लिए आवेदन करते हैं। सोच बदली है। ऐसे में हम अपने जवानों में खोजते हैं। जो प्रतिभाशाली जवान मिलते हैं उन्हें ट्रेनिंग देकर अधिकारी के रूप में तैनाती दी जाती है।
इस मौके पर मौजूद गरूण डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडंग मेजर जनरल कवीन्द्र सिंह ने कहा कि विश्व में लोगों की जीवन शैली बदली है। आज माता-पिता बच्चों को आमतौर पर मोबाइल दिला देते हैं। आज बच्चे लट्टू, गिल्ली डंडा या फिजिकल गेम्स खेलते हुए देखने को नहीं मिलते। कई बार तो वो फुटबाल भी मोबाइल पर खेलते हैं। ऐसे में टैलेण्ट को खोजना बड़ा चैलेन्ज है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…