BareillyLive : स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, कायस्थ चेतना मंच व मानव सेवा क्लब ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया औऱ विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता श्रद्धा सक्सेना को स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाली युवा अधिवक्ता श्रद्धा सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए बेटियां किसी मामले में भी बेटों से कम नहीं है बल्कि अधिक जिम्मेदार है बेटियों को स्वामी विवेकानंद जी के कथन उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए को अपने जीवन में समावेश कर आगे बढ़ना चाहिए।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी अपने संक्षिप्त जीवन काल में ऐसा कार्य कर गए हैं जो कि अनेक शताब्दियों तक पूरे मानव समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक बार गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ने स्वामी जी के विषय में कहा था-“यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानन्द को पढ़िये। उनमें आप सब कुछ सकारात्मक ही पायेंगे, नकारात्मक कुछ भी नहीं।” वे केवल सन्त ही नहीं, एक महान देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक और मानव-प्रेमी भी थे।
अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अध्यात्म की शिक्षा के लिये सुदूर देशो का भृमण किया साथ ही वहाँ जाकर अध्यात्म की शिक्षा भी दी, उन्होंने कहा कि गरीब एवं निर्बल लोगो की सेवा के लिए सभी लोगो को सामूहिक प्रयास करना होगा।
मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने युवाओं का आह्वान किया कि वह विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें और उनके बताए रास्ते पर चलें। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार सक्सेना ने कहा कि विवेकानंद जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो काम किया वह उल्लेखनीय है। संजीव गंभीर, इन्द्र देव त्रिवेदी, वेदप्रकाश सक्सेना, संजय सक्सेना, अमित सक्सेना ‘बिंदु’, निर्भय सक्सेना, ए.एस. अग्रवाल, प्रदीप माधवार, डॉ. सुरेश रस्तोगी ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे।
इस अवसर पर अखिलेश कुमार, इं. ए. एल. गुप्ता, अमित सक्सेना, शचीन्द्र सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, अविनाश सक्सेना, वीरेंद्र सक्सेना, राजीव सक्सेना, राकेश कुमार सक्सेना, अनूप सक्सेना, रिंकेश सौराखिया, प्रदीप सक्सेना, रवि जौहरी, विकास चित्रांश, संदीप सक्सेना, विमल सक्सेना, अधीर सक्सेना, कमलेश सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, पूनम सक्सेना, समीर राज, अशोक सक्सेना, पंकज जौहरी, अलका सक्सेना, शिखा सक्सेना, नीतू जौहरी, दीपक सक्सेना, अशोक सक्सेना, अमित जौहरी, डॉ आकाश सक्सेना, अनिल रस्तोगी, शैलेंद्र सक्सेना, विपिन सक्सेना, डॉ आलोक सेठ, शक्ति कुमार मंगलम, करन सक्सेना, अनिल कंचन, आयुष सक्सेना, अक्षय सारस्वत, राजेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…