Bareillylive : नवरात्र के दिन पंडालों में भंडारे की धूम रही। कहीं पूड़ी, सब्जी, कहीं खीर और कहीं बुदिया का वितरण होता रहा। इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। इसमें महिलाओं की संख्यान भी काफी अधिक रही। भंडारा देर रात तक चला। भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और जयकारे लगाए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। अंचल निरीक्षण केंद्र बरेली के उप महाप्रबंधक श्री बी आर धीमान एवम सभी स्टाफ सदस्यों के सहयोग से महामाई का भंडारा बुधवार को बैंक ऑफ़ वडौदा श्यामगंज शाखा के बाहर भंडारा आयोजित किया गया। गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी के बहुत से सदस्य भंडारे में पहुंचे और सेवा कार्य किया और भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसमें क्लब के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, सचिव अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेरॉय, मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, कंचन शर्मा, बेबी शर्मा, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, बिपिन मेहरा, कैलाश चन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।