BareillyLive. भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को वायुसेना स्टेशन बरेली में शानदार एयर शो का आयोजन किया। कार्यक्रम ’अपने बलों को जानें’ अभियान के अन्तर्गत नागरिक और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था। यह जागरुकता अभियान आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा।
इस अवसर पर सूर्य किरण द्वारा हवाई प्रदर्शन, आकाश गंगा प्रदर्शन और सुखोई ने कम ऊंचाई पर एरोबेटिक्स का शानदार प्रदर्शन किया। इस रोमांचक और साहसिक कार्यक्रम में बरेली शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। इसके अलावा तमाम नागरिकों, भारतीय वायुसेना और सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे।
कार्यक्रम में जब कई सारे प्लेन एक साथ ऊपर से निकलते तो पूरा परिसर भारी गर्जना से भर जाता, इस दौरान लोग उत्साहित होकर तालियां बजाते दिखे। वहीं कई बच्चों ने फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और तमाम रक्षा उपकरणों को इतनी पास से पहले कभी नहीं देखा था। ऐसे तमाम बच्चों ने इस दौरान फोटो खिचवाकर लम्हे को अपने कैमरे में कैद भी किया।
वायुसेना के पराक्रम को प्रदर्शित करते इस शो में लड़ाकू विमान सुखोई और सूर्य किरण के आसमान में करतब देख दर्शक रोमाचित हो उठे। शो देखने पहुचे स्कूली बच्चों में सेना को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। एयर शो देखने के बाद बच्चों ने भी सेना में जाने की इच्छा जताई।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…