Categories: Bareilly News

प्रदेश प्रभारी की गिरफ्तारी पर भड़के भाकियू स्वराज कार्यकर्ताओं लगाया जामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

BareillyLive. बदायूं। ढोलना पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश प्रभारी आशीष पांडेय की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन के कार्यकताओं ने कादरचौक थाने के सामने बुधवार देररात जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। पुलिस ने जाम लगा रहे किसान यूनियन के लोगों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इससे बौखलाए संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। थाने के घेराव की सूचना मिलते ही आसपास के थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। किसान यूनियन के लोग लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।

एसपी सिटी व सीओ उझानी भी मौके पर पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान यूनियन के लोग शांत हुए। इसके बाद एक दरोगा, दो सिपाही समेत 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट,मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस की ओर से किसान यूनियन के कार्यकताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

बुधवार रात लगभग 10 बजे भाकियू स्वराज के तमाम पदाधिकारी कस्बा कादरचौक पहुंचे और वहां हूटर लगी बाइकें सड़क पर खड़ी करके जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो पदाधिकारियों ने बताया कि उनके प्रदेश प्रभारी को ढोलना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशस्तर से आंदोलन का निर्देश है। इसीलिए भाकियू स्वराज के कार्यकर्ता यहां जुटे हैं। पुलिस ने किसान संगठन के लोगों से जाम खोलने को कहा, इसी पर किसान संगठन के लोग भड़क गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे पुलिसकर्मियों व किसान संगठन के कार्यकताओं में तीखी झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।

कुछ देर बाद बदायूं के अलावा कासगंज जिले के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले कार्यकर्ताओं की भीड़ पुनः थाने पर जा पहुंची। मामले की सूचना पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ उझानी शक्ति सिंह समेत आसपास के थानों का फोर्स भी वहां जा पहुंचा। अधिकारियों ने बमुश्किल लोगों को समझाया, लेकिन भीड़ पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़ी थी। पुलिस अफसरों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, तब जाकर किसान संगठन के लोग शांत हुए।

देररात संगठन के अवनीश कुमार व अरविंद कुमार की ओर से थाने में तैनात दरोगा विक्रम सिंह, सिपाही जितेंद्र अवस्थी व एक अन्य सिपाही के खिलाफ मोबाइल व नकदी लूटने समेत मारपीट का मुकदमा लिखा गया है। मुकदमे में 20 अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस की ओर से किसान संगठन के आठ नामजद व 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में सीओ उझानी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों समेत किसान संगठन के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago