बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर एक दीप शहीदों के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को डी.डी.पुरम शहीद स्मारक पर किया गया। जिसमें शहीदों को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि काकोरी कांड इतना बड़ा कांड नहीं था कि उसके अभियुक्तों को फांसी दी जाती लेकिन अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों और हमारे बड़े नेताओं की उदासीनता के कारण उन्हें यह दंश भोगना पड़ा। साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह बहुत बहुत पराक्रमी और बहादुर थे उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिला दी थीं। इनसे अंग्रेज बहुत डरे हुए थे और बहाने से इनके ऊपर संगीन धाराएं लगाकर फांसी दे दी गई।

डा. सुरेश रस्तोगी ने कहा कि आज सौ साल होने के बाद भी हम काकोरी कांड को याद कर रहे हैं तो इसलिए कि हमारे बहादुर सिपाहियों को फांसी पर लटका दिया गया था। कार्यक्रम में कार्यवाहक महासचिव मुकेश कुमार सक्सेना, संयोजक मंजू लता सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, सुधा, कमल, किरन सक्सेना, नरेश मलिक, डा. विमल भारद्वाज, अरुणा सिन्हा, सुनील कुमार शर्मा, काजोल सक्सेना, बबिता रेक्रीवाल, रजनीश सक्सेना, डा. एम. एम. अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, अभय भटनागर, अविनाश सक्सेना, राजेश सक्सेना, अनिल सक्सेना सहित अनेक लोगों ने एक दीप शहीदों के नाम प्रज्ज्वलित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!