May 16, 2024

The Voice of Bareilly

चैम्पियन क्लब के बैनर तले ढाई हजार किसानों ने लिया धरती को जहर मुक्त बनाने का संकल्प

चैम्पियन क्लब,धरती को जहर मुक्त बनाने का संकल्प,on the foundation day of Champion Club, farmers , to make the earth poison free,

बरेली@BareillyLive. चैम्पियन क्लब ने अपने स्थापना दिवस पर ढाई हजार किसानों को हजारों एकड़ धरती को जहर मुक्त कराने का संकल्प दिलाया। इन किसानों को जैविक खेती के आधुनिक तरीके और उससे होने वाले लाभों की जानकारी दी गयी। साथ ही चैम्पियन क्लब से इस अभियान के जुड़े प्रत्येक किसान ने प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया।

चैम्पियन क्लब,धरती को जहर मुक्त बनाने का संकल्प,on the foundation day of Champion Club, farmers , to make the earth poison free,

कार्यक्रम का आयोजन बरेली के आरबीएमआई सभागार में किया गया था। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से ढाई हजार किसानों से भाग लिया। चैम्पियन क्लब के संस्थापक अजय गंगवार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को एक नई सोच और दिशा देकर सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना ही क्लब का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि क्लब अपने सभी सदस्यों के नाम से एक-एक पेड़ लगायेगा। साथ ही उन्होंने किसानों को भी प्रतिवर्ष एक पेड़ लगाने का संकल्प भी दिलाया। अजय गंगवार ने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हम चैम्पियन क्लब के स्थापना दिवस पर इस अचीवर्स डे से कर रहे हैं।

चैम्पियन क्लब,धरती को जहर मुक्त बनाने का संकल्प,on the foundation day of Champion Club, farmers , to make the earth poison free, #sadavir,

उन्होंने बताया कि किस तरह क्लब ने किसानों को जागरूक करते हुए उन्हें जैविक खेती की तरफ़ अग्रसर किया। इस अभियान की सफलता ये है कि हज़ारों एकड़ ज़मीन को ज़हर मुक्त हो रही है। उन्होंने जैविक खेती अभियान से जुड़े किसानों का आभार भी जताया। कार्यक्रम में विजय कुमार, अशरफ हबीब, अमित गंगवार, मनीष कोशियारी, गौरव शर्मा, अबरार अहमद आदि का सहयोग रहा।

चैम्पियन क्लब,धरती को जहर मुक्त बनाने का संकल्प,on the foundation day of Champion Club, farmers , to make the earth poison free,