BareillyLive : श्री हरी मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 63 वें वार्षिकोत्सव में भक्ति ज्ञान महोत्सव के अंतर्गत पठानकोट से पधारे भागवत भूषण श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने आज कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं के समक्ष अपने व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा और अधर्म के विनाश हेतु एवं मानव मात्र का परम कल्याण करने हेतु परमात्मा स्वयं संसार में मनुष्य रूप धारण कर के अवतरित होते हैं परंतु परम सत्य तो यह है कि भगवान प्रेम के भूखे हैं इसलिए अपनी भूख प्यास को पूर्ण करने के लिए व निज भक्तों को अपने दिव्य माधुये लीला का रस प्रदान करने के लिए परमात्मा निज धाम त्याग कर लीला अवतार धारण करते हैं। मथुरा की कारागार में जन्म लेकर श्री कृष्ण गोकुल नगरी में नंद यशोदा के घर पधारे, तो संपूर्ण गोकुल नगरी में परमानंद छा गया और श्री कृष्ण की बाल छवि का दर्शन कर समस्त बृजवासियों ने आनंद प्राप्त किया।
आज श्री हरि मंदिर में श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा भगवान की छठी महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। गोपियों ने नंद यशोदा से बधाई मांगी और छोटे-छोटे कृष्ण भगवान अति सुंदर रूप में दर्शन दे रहे थे। सभी महिलाएं सुंदर-सुंदर वस्त्र धारण करके भगवान की छठी में शामिल हुई,, “छोटो सो मेरो मदन गोपाल”। ,”नंद यशोदा के घर ललला हो गया, मोहल्ले में हल्ला हो गया”! ट्रॉफी, खिलौने, उपहार बाटे गए और कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सचिव रवि छाबड़ा, सुशील अरोड़ा, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, संजीव, संजय गोयल, विनोद भाटिया, जतिन दुआ एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, विमल सौंधी, सीमा तनेजा, निशा लखायानी, अलका छाबड़ा, ममता ओबेरॉय, सोनिका, रीमा, प्रवेश कोचार आदि का सहयोग रहा।