Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता के गोपाष्टमी पर्व पर पूजन कार्यक्रम हुआ। पंडित रमेश तिवारी वा सुनील पंडित ने सर्वप्रथम गौ माता का विधिवत पूजन कराया। मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा व उपाध्यक्ष सुशील अरोरा ने दीप प्रज्ज्वलित किया व सभी उपस्थित सदस्यों और भक्तों ने गौ माता की आरती उतारी तथा पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व महिला मंडल सदस्य उपस्थित थे। समापन पर सभी भक्तों में हलवा, चाय, बिस्किट, ब्रेड पकौड़ा का प्रसाद वितरित किया गया।

श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा सायकल में आज श्री राधा रानी गौशाला बरेली गौ माता का पूजन वा हरि नाम संकीर्तन हुआ। श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा आज पावन कार्तिक मास के अंतर्गत गोपाष्टमी के पावन पर गौ माता की पूजन वा हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम श्री राधा रानी गौशाला बरेली पर संपन्न हुआ । महिला मंडल अध्यक्ष श्री रेनू छाबड़ा जी के निर्देशन में हरि मंदिर से भक्तों की एक बस गौशाला गई वहां पर सभी महिला मंडल सदस्यों द्वारा अपनी अपनी हाजरी गौ माता के समक्ष दी। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद, नीलम साहनी, सीमा तनेजा, नीलम लुनियाल, अनिता बजाज, शशि लुनियाल, नीलम ओबेरॉय, संगीता लूथरा, रजनी लूथरा, प्रीति सचदेवा, सोनिका आहुजा, नीलम ओबेरॉय, रवि छाबड़ा, सुशील अरोरा, संजय आनंद, गोविन्द तनेजा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी ने गौ माता के श्री चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी लगाई और गौ माता का पूजन किया। इस अवसर पर सचिव रवि छाबड़ा ने सभी उपस्थित भक्तों को गौ माता की महिमा बताते हुए कहा कि गौ माता हम सब की पूजनीय है और हम सबको इनका पूजन करना चाहिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहना चाहिए। कार्यकम के अंत में सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!