बरेली लाइव। रक्षपाल बहादुर मैनज्मेंट इंस्टीट्यूट का फाउंडर डे, स्व. बीना माथुर जी की याद में रक्षपाल बहादुर मैनज्मेंट इंस्टीट्यूट बरेली, नोएडा कैम्पस, हैरो स्कूल बरेली तथा डी आर हॉस्पिटल में बहुत ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मैनेजिंग डायरेक्टर ई० नवीन माथुर ने कॉलेज के ऑडिटोरियम में कॉलेज की उपलब्धियां बताई उसके उपरांत 50 से अधिक पौधारोपण करके पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।उसके उपरांत आर. बी. एम. आई. की टीम शिक्षक अनूप कुमार, नितिन कुमार और विवेक कुमार ने संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर, जाटवपुरा बरेली में बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स तथा खाने पीने का सामान वितरण किया और स्कूल के प्रधानाचार्य जी को स्वॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में हैरो स्कूल बरेली में भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए और डी आर हॉस्पिटल बरेली में मरीजों के लिए हेल्थ कैंप और मेडिकल जांच में विशेष प्रकार की छूट प्रदान की गई।

One thought on “रक्षपाल बहादुर के स्थापना दिवस पर शिक्षकों ने बच्चों को बांटा सामान”

Comments are closed.

error: Content is protected !!