BareillyLive : रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं के साथ जयेष्ठ मास के दशहरा मेले के पावन पर्व पर मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में रामगंगा की पावन धरा पर श्रद्धालुओं को माँ गंगा की रक्षा क्यो और कैसे विषय पर पम्फलेट वितरण कर जागरूक किया गया, साथ ही माँ गँगा की रक्षा सेवा का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि बचपन से ही परिवारजनों एवं ईष्ट मित्रों के साथ माँ गंगा जी के घाट पर आता रहा हूँ यानि कि माँ गंगा की गोद में ही पला बड़ा हूँ। सामाजिक सरोकार के बीच पिछले 38 वर्षो से माँ गँगा की असीम अनुकम्पा से संगठन परिवार माँ गँगा के घाट पर निरंतर सेवार्थ आता रहा है और घाट पर श्रद्धालुओं को जागरूक करता रहा है कि जब हम माँ गंगा को माँ मानते हैं तो माँ की आस्था और सम्मान से खिलवाड़ क्यों, गंगा में गंदगी क्यों, खंडित मूर्तियों आदि का विसर्जन क्यो,आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करता रहा है और संस्था परिवार इस प्रयास को आजीवन निरंतर करता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वे न तो गंगा को गंदा करेंगे और न होने देंगे। इस अवसर पर संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, संरक्षक सी.एल.शर्मा, पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा, डॉ. राम कुमार आर्य, अमर सिंह परमार, संतोष उपाध्याय, डॉ. सरताज हुसैन, विशेष कुमार, मनीष रस्तोगी, कनिष्क शर्मा, सुबोध अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, संजीव सक्सेना, चरनजीत सिंह कालरा, रचना सक्सेना, डिंपल मेंदीरत्ता, पूजा कालरा, मनोज सक्सेना, वरुण अग्रवाल, भावना गौतम, प्रीति सिंह, पवन कालरा, सचिन श्याम भारतीय, रवि सक्सेना, चेतना सक्सेना, साहिल सक्सेना, हरजीत कौर, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, मनोज़ कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक शर्मा, चंद्रभान सिंह रत्नाकर, सतेंद्र प्रकाश, अखिलेश शर्मा आदि का पूर्ण सहयोग रहा। आयोजन में महिला कल्याण समिति, नव ज्योति नाटय संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रवि सक्सेना ने किया। अंत में संस्थापक डॉ.रजनीश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!