Bareillylive : गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि), राजेन्द्र नगर, बरेली के कार्यक्रम में कल चतुर्थ दिन दिनांक 10 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति की गयी। तदोउपरान्त ग्वालियर से पधारे प्रख्यात एवं टी-सीरीज भजन गायक श्री मनोज शर्मा द्वारा (एक शाम गणपति के नाम) की गयी जो देर रात तक चलती रहीं, लोगों के साथ मनोज जी ने काफी चुहलबाजी भी की और मांग पर गाने भी सुनाये व उसके पश्चात महाआरती हुई। कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान महापौर डॉ० उमेश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे व उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा की राजेन्द नगर स्थित यह कार्यक्रम दिन प्रति दिन बरेली के सुप्रसिद्ध कार्यक्रमों में अपनी जगह बनाता जा रहा है। इसको सफल बनाने में आयोजकगण बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम में सयोजक अभय भटनागर, डा० विपुल कुमार, डा० विमल भारद्वाज, डा० शुभम अग्रवाल, सी०एस० अंकित अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, नरेन्द्र पाल, श्री बिन्दु सक्सेना, श्रीमति शान्ता भटनागर, नवनीत सिंह भटनागर, लक्ष्य भटनागर, गर्वित भटनागर, श्रीमन भटनागर, मीना भटनागर, आरती भटनागर, शिल्पी सक्सेना, अजय राज शर्मा, विशाल मेहरोत्रा मनीष, निर्भय सक्सेना, तरुण सक्सेना, राजेन्द्र गुलाटी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। कमेटी के सयोजक अभय भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के शेष तीन दिन दिनांक 13.09.2024 तक नित्य भजन संध्या सांय 7 बजे से 9 बजे तक की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…