बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को भोले बाबा का जलाभिषेक करने को हजारों कावड़ियें गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। रविवार रात से ही सड़कों पर कछला व हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों का सैलाव उमड़ रहा है। शिव भजनों की धुन पर थिरकते कांवड़ियों की सबसे ज्यादा भीड़ बदायूं रोड पर देखी जा रही है। चूंकि इसी रोड से कछला जाने वाले कांवड़िये गुजरते हैं।
इस रोड से रविवार की दोपहर से भी कांवड़ियों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को इस रोड पर कावंड़ियों की ओर ज्यादा भीड़ रहेगी। उनकी सुरक्षा के के लिए जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़-भाड़ के मद्देनजर अगर अन्य राहगीर बदायूं रोड का इस्तेमाल न करें तो बेहतर ही होगा।
मन्दिरों में तीसरे सोमवार को उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गये है। धोपेश्वरनाथ, अलखनाथ, पशुपतिनाथ, वनखंडीनाथ, त्रिवटीनाथ मंदिरों व उनके आसपास के इलाकों से तमाम कावंड़ियों के जत्थे रवाना हुये जो गढ़मुक्तेश्वर, कछला व हरिद्धार से नाथनगरी में गंगाजल लाकर भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे।