Bareillylive : श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली मे आज मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना एकादशी मंगलवार को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया मंदिर महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत श्रंगार कलकत्ता और बैंगलोर से फूलो की मालाएं मंगबाकर किया गया श्रंगार सेबा मंदिर की तरफ से की गई। उत्पन्ना एकादशी पर मनोकामना पूर्ण होने पर दोपहर मे बिजय प्रकाश शर्मा ने पूडी सब्जी प्रसाद बितरण करबाया श्याम गुणगान के बाद श्याम भक्तो के लिए मेबाखीर प्रसाद की ब्यबस्था अंकुर गुप्ता की तरफ से की गई एकादशी के मौके पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष सजावट भी की गई।

भक्तगण कहते हैं कि बाबा श्याम के दर्शन से बडी से बडी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती हैं, साथ ही महंत जी ने बताया इसके बाद श्याम गुणगान प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है आज मंदिर को फूलो और रंगीन गुब्बारो से बहुत अच्छे से सजाया गया बाबा श्याम का गुणगान अपने निर्धारित समय सायं 06:30 बजे से श्याम इच्छा तक चला जिसमे भक्तो ने झूम झूम नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया। भजन गायक सोनल चंचल, प्रियंका चौहान, अभिषेक, अभिराज ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया कि भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया। इस अबसर पर संजय आयलानी, अनुपम टीबडेबाल, सबिता अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भावना अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, गीता सक्सेना, बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश जी, शिवांगी, नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अंकुश अग्रवाल, सविता जी, राजेन्द्र अरोरा, मीनू अरोरा, मनोज गुप्ता, जगमोहन प्रजापति, काजल, कोमल, महेंद्र प्रजापति, अनुशील पाठक आदि अनेक भक्तो ने सम्मलित होकर श्याम भजनो का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!