Bareilly News

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर वक्ताओं ने फार्मासिस्ट की भूमिका को सराहा, साथ हुईं प्रतियोगिताएं

Bareillylive : श्री राममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (फार्मेसी) बरेली में 12वां विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। बरेली स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के फार्मेसी विभाग की ओर से बुधवार को 12वां विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, सेक्रेटरी एसआरएमएस ट्रस्ट आदित्य मूर्ति जी, प्राचार्य एसआरएमएस सीईटी प्रोफेसर (डा.) प्रभाकर गुप्ता, चीफ गेस्ट श्रीमती अनामिका अंकुर जैन, (डी.आई. बरेली), डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डा. अनुज कुमार, प्रिंसिपल आईएमएस एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला, डायरेक्टर फार्मेसी डा. आरती गुप्ता एवं समस्त शिक्षकगण ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात देव मूर्ति जी ने इस साल के विषय ‘फार्मेसिस्टस मीटिंग ग्लोबल हेल्थ नीड्स‘ के बारे में बताया और छात्रों को एक अच्छे फार्मासिस्ट के गुणों का आत्मज्ञान कराया। प्राचार्य एसआरएमएस सीईटी प्रोफेसर (डा.) प्रभाकर गुप्ता ने फार्मेसी की महत्ता को बताया।

चीफ गेस्ट अनामिका अंकुर जैन, (डी.आई. बरेली) ने हेल्थ केयर सेक्टर में फार्मेसी की भूमिका को बताया। डायरेक्टर फार्मेसी डा. आरती गुप्ता ने रिसर्च के क्षेत्र में फार्मासिस्ट के योगदान की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि या तो कुछ जीतकर जाना है या सीखकर जाना है। इसके बाद फार्मेसी विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डा. सरस्वती पटेल, एचओडी सवीथा कालेज आफ फार्मेसी चेन्नई द्वारा ‘इकोफार्माको विजिलेन्स विषय पर गेस्ट लैक्चर दिया। बेस्ट फार्मासिस्ट का पुरस्कार अरबाज खान को मिला। पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीपक बाबू और आयूष रावत व द्वितीय पुरस्कार अंकित कुमार वर्मा और अंजनि कुमार द्विवेद्वी तथा तृतीय पुरस्कार चहक अग्रवाल और प्रियांशी पारसरी को मिला। प्रतियोगिता सेल्स मानिया में प्रथम पुरस्कार लक्ष्य और अनुभव गंगवार एवं द्वितीय पुरस्कार अंकुर राठौर और अदीवा एवं तृतीय पुरस्कार लवलेश और अभि गुप्ता को मिला।

प्रतियोगिता रिदम्स आफ रेमेडी में प्रथम पुरस्कार माइम द्वितीय पुरस्कार हर्षित ग्रुप तथा तृतीय पुरस्कार अंतरा ग्रुप को मिला। प्रतियोगिता रंगोली में प्रथम पुरस्कार केशव वघेल और ध्रुवराज एवं द्वितीय पुरस्कार भानुप्रिया और शिल्पी एवं तृतीय पुरस्कार श्रद्धा और सृष्टि को मिला। फैकल्टी इंचार्ज फार्मक्यूमिका क्लब मिस शिप्रा शर्मा, फैक्ल्टी कोआर्डिनेटर मिस्टर आदित्य प्रकाश वाष्र्णेय व फार्मक्यूमिका क्लब चेयर परसन अरबाज खान ने संयुक्त रूप से संचालन किया। इस मौके पर ट्रस्ट सेक्टरी आदित्य मूर्ति जी, प्राचार्य एसआरएमएस सीईटी प्रो. प्रभाकर गुप्ता, डायरेक्टर फार्मेसी डा. आरती गुप्ता, एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग के समस्त शिक्षकगण व छात्र आदि उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

15 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

17 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

19 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

20 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

2 days ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

2 days ago