Bareilly News, बरेली-बदायूं फोरलेन, शव को कई वाहन रौंदते चले गए, road accident

भमोरा (बरेली)। बरेली-बदायूं फोरलेन पर मंगलवार रात एक व्यक्ति की किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद बाद उसके शव को कई वाहन रौंदते चले गए। पौन घंटे बाद सूचना मिली तो पुलिस ने शव को सील कराया। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा। हुलिये के आधार पर पुलिस शव को किसी विक्षिप्त या भिखारी का मान रही है।

मंगलवार रात नौ बजे रामगंगा से देवचरा की ओर वाहनपुर के पास फोरलेन क्रॉस कर रहे किसी 35 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया। इस घटना में व्यक्ति की सड़क पर ही मौत हो गई। इसके बाद थोड़ी थोड़ी देर में करीब चार से पांच वाहन शव को कुचलते चले गए। इससे मृतक का सिर लगभग कुचलकर गायब ही हो गया। शरीर का बाकी हिस्सा भी लहूलुहान हो गया। करीब आधा घंटे बाद किसी राहगीर ने पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी। तब थाना पुलिस ने शव सील कराया।

एसओ जावेद खान का कहना था कि मृतक के पास मौजूद कपड़े और थैले से वह भिखारी जैसा लग रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। यहां चौंकाने की बात ये है कि घटनास्थल से मात्र पचास मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप पर पुलिस पिकेट तैनात थी जिसे हादसे के बारे में भनक ही नहीं लगी। एसपी देहात ने बताया कि वह पुलिस पिकेट की चुस्ती की जांच कराएंगे। कांवड़ यात्री की वजह से पुलिस को पेट्रोलिंग के लिए पहले से ही अलर्ट किया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!