Bareillylive : एस एस वी इन्टर कॉलेज, सुरेश शर्मा नगर, बरेली द्वारा आज एक कार्यक्रम “*एक क़दम आसमाँ की ओर*” का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया। जिसमें हाईस्कूल के छात्रों के लिए आशीर्वाद व इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। एडवोकेट अनिल कुमार ने कहा कि ये बड़े गर्व की बात है तो एस एस वी इन्टर कॉलेज प्रत्येक वर्ष शत प्रतिशत रिजल्ट देता है और विद्यालय के बहुत से छात्र मंडल व प्रदेश स्तर पर बोर्ड के रिज़ल्ट में स्थान प्राप्त करते हैं। उन्होंने विद्यालय के किसी छात्र द्वारा बोर्ड रिज़ल्ट में मंडल में स्थान प्राप्त करने पर 5 हज़ार नक़द धनराशि तथा प्रदेश में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने १० हज़ार रुपये की नक़द धनराशि देने का वादा किया।
विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में 12 साल का लम्बा समय लगा। समय के साथ अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के साथ में बहुत कुछ सीखा। हमने आप सभी में अपना बचपन बढ़ते हुए देखा है। आगे बढ़ने और छात्रों को आकार देने के लिए, छात्रों और अध्यापकों को साथ में मिलकर सामुहिक प्रयास करने पड़ते हैं और अच्छे परिणामों के लिए साथ मिलकर एक ताकत के रुप में कार्य करना पड़ता है, जो कि हमारे अध्यापकों ने किया।
अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि मेरे बच्चों संसार को आप जैसे अधिक बुद्धिमान युवाओं की आवश्यकता है। सफलता आपके रास्ते में होगी। बस अपने दिमाग में यही रखना कि आप अपने सभी कार्यों में सही हो और यह भी मत भूलना कि सच की हमेशा जीत होती है। अपनी शक्ति का प्रयोग सभी को खुश करने में करना न कि दुखी करने में। किसी भी बुरी स्थिति में कभी भी आत्मसमर्पण मत करना और खुद में विश्वास रखना। जाओ और अपना नाम, धन, प्रसिद्धि कमाओ और हमारे पास अपनी सफलता की कहानी सुनाने के लिए वापस आओ।
कार्यक्रम में मिस फेयरवेल अद्रिका गंगवार को व मिस्टर फेयरवेल करन राजपूत को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज गंगवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा, सर्वेश गंगवार, मोहन स्वरूप, सौरभ शर्मा, प्रदीप गंगवार, प्रेम शंकर, सुरेंदर, पल्लवी मिश्रा, कोमल मलिक, ज्योति पाठक, सरिता देवी, विजय श्री, विनीता, नेहा, कोमल सक्सेना, भावना, इंदरपाल, एकता मेहरोत्रा, कोमल गंगवार, शशि प्रभा, प्रीति आदि ने सहयोग किया।