Bareilly News

SR इण्टरनेशनल में Online क्लासेज 1 अप्रैल से, फीस के लिए नहीं बनाया कोई दबाव : डायरेक्टर

बरेली। लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए एसआर इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में पहली अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही हैं। ये क्लासेज कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए होंगी। 10वीं एवं 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं 24 मार्च से ही शुरू हो चुकी हैं। यह जानकारी स्कूल के निदेशक डॉ. आर.के.शर्मा ने दी। डॉ. शर्मा ने कहा कि किसी भी बच्चे पर फीस के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया है और न ही किसी बच्चे को वंचित किया जाएगा।

नये सत्र की प्रक्रिया के तहत भेजे थे रुटीन मैसेज : डॉ. आर.के. शर्मा

डॉ. आर.के. शर्मा ने बताया कि एसआर इण्टरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने किसी भी अभिभावक पर 31 मार्च तक फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाया है। हां, ऑफिस की ओर रुटीन मैसेज जरूर भेजे गये थे। साथ ही यह भी कहा गया था कि जिन अभिभावकों वर्तमान लॉकडाउन परिस्थितियों के कारण फीस जमा करने में कोई समस्या हो वे प्रबंधन के फोन नम्बर (जो मैसेज में लिखकर भेजा गया था) पर एक एप्लीकेशन व्हाट्सएप मैसेज कर दें। इसमें अपने बच्चे का नाम, कक्षा और एसआर नम्बर लिखकर भेज दें।

उन्होंने बताया कि हमने 20 मार्च को अपने विद्यालय के बच्चों को रिजल्ट वितरित कर दिये। इसके बाद अगली कक्षा में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी। इसी के तहत रूटीन मैसेज सभी अभिभावकों को किया गया। जिन अभिभावकों को समस्या थी उन्होंने एप्लीकेशन दी। जितने भी ऐसे आवेदन आये, वे सभी तत्काल ही स्वीकृत कर दिये गये। फीस को लेकर दबाव बनाने की बात पूरी तरह गलत है।

एक अभिभावक ने की थी शिकायत

बता दें कि कल शुक्रवार को स्कूल के एक अभिभावक ने प्रशासन से सम्पर्क किया था। एडीएम ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को जानकारी दी। इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने 31 मार्च तक फीस वसूली के दबाव बनाने को अनैतिक करार देते हुए सभी स्कूलों से सहयोग की अपेक्षा जतायी थी। ‘बरेली लाइव’ ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इस पर स्कूल के डारेक्टर डॉ. आर.के.शर्मा ने ‘बरेली लाइव’ को बताया कि हम सैदव बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं। जिन अभिभावक ने इस बात को मुद्दा बनाया उनका कोई मैसेज या फोन या एप्लीकेशन स्कूल में नहीं पहुंची। उन्होंने ऐसा क्यों किया, उनकी मंशा वही जानते होंगे लेकिन हमें उनकी इस हरकत से बहुत मानसिक वेदना हुई है।

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के भविष्य के लिए समर्पित है। इसीलिए लॉकडाउन में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के तहत टीचर्स घरों से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं और बच्चे अपने घरों में पढ़ रहे हैं। इसके लिए टीचर्स के घरों पर बोर्ड आदि की पूरी व्यवस्था की गयी है, जिससे बच्चों को क्लासरूम फील ही आये।

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

49 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago