बरेली। ऋषि कुमार शर्मा के काव्य संग्रह “दीप चाहत के” एवं आनंद गौतम के काव्य संग्रह “आनंद ही आनंद आ गया” का ऑनलाइन विमोचन गूगल मीट पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति के गीतकार डॉ कुंवर बेचैन एवं अध्यक्ष बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एनएल शर्मा थे।
इस अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी हुआ जिसमें डॉ राहुल जैन, कनाडा की कवयित्री डॉ प्राची रंधावा एवं पुणे के शरदेन्दु शुक्ल ने अपने काव्य पाठ से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव पांडेय ने किया।
यह कार्यक्रम वोर्टेक्स सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के एमडी तरन गौतम एवं काव्य कुल संस्थान गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।