Bareilly News

आईवीआरआई में सूकर पालन व्यवसाय में रोजगार पर हुई ऑन लाईन कार्यशाला

Bareillylive: वैज्ञानिक विधि व आधुनिक संसाधनों को अपनाकर यदि सूकर व्यवसाय को शुरू करा जाय तो किसान की आमदनी के साथ-साथ उद्यमिता का भी विकास होगा। उक्त उदगार भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर में ”सूकर पालन पर उद्यमिता विकास (दिनांक 26 -01 मार्च 2024 ) विषय पर ऑन लाईन आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी ने व्यक्त किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के एग्री बिजनेस इन्कुबेशन (एबीआई) केन्द्र तथा पशुधन उत्पादन एवं प्रबन्धन अनुभाग द्वारा आयोजित किया गया है। उद्घाटन अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी ने कहा कि सूकर पालन में रोजगार की अपार संभावनाये हैं आवश्यकता है कि इसको वैज्ञानिक तरीके से किया जाय। उन्होने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, जीवनशैली और भोजन आदतों में सुधार के कारण पशु तथा पशु उत्पादों के उपयोग में वृद्धि हुई है इसके साथ ही सूकर की मांग भी बढ़ी है। सूकर की देश के अन्य भागों की अपेक्षा पूर्वोतर राज्यों में अत्यधिक मांग है। इसके अतिरिक्त दक्षिण भारत जैसे गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल तथा बेंगलुरु में भी सूकर माँस का उपयोग किया जाता है । इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया उन्होंने अपने व्याख्यान में मार्केटिंग के विभिन्न तरीके के बारे में बताया। साथ ही संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न मोबाइल एप्प के बारे भी जानकारी दी।

पशुधन उत्पादन एवं प्रबन्धन अनुभाग के प्रभारी डॉ मुकेश सिंह ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान का एग्री बिजनेस इन्कुबेशन (एबीआई) केन्द्र समय समय पर पशुधन से संबन्धित प्रशिक्षण आयोजित करता आया है परंतु सबसे अधिक मांग सूकर पालन पर प्रशिक्षण की रहती है तथा यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कई उद्यमी आज सफल उद्यमी बने हैं तथा लाखों का कारोबार कर रहे हैं तथा अन्य लोगो को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रधान अन्वेषक एवं प्रधान वैज्ञानिक, जैविक उत्पाद विभाग डा. बबलू कुमार ने बताया कि इस ऑन लाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 07 राज्यों जिनमें दिल्ली, महराष्ट्र, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा व उत्तर प्रदेश केे 38 प्रतिभगियों ने भाग लिया। जिनमे 4 महिलाएं शामिल हैं। उन्होने सूकर पालन के क्षेत्र में उद्यमिता विकास की अपार संभावनाओं पर जोर दिया उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीकों को अपना कर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है उन्होने बताया कि एग्री बिजनेस इन्कुबेशन (एबीआई) के माध्यम से पशुधन क्षेत्र के विभिन्न आयामों पर लगभग 686 लोग प्रशिक्षित हो चुके हैं तथा करीब 14 उधमियों ने इस व्यवसाय से प्राइवेट कंपनी भी बना ली।

प्रभारी, सूकर उत्पादन प्रषेत्र, डॉ अनुज चौहान ने बताया कि प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सूकरों की उपयोगी नस्लें, आवास निर्माण एवं प्रबन्धन, विभिन्न वर्ग/अवस्थाओं में शूकर में पोषण प्रबन्धन, उत्तम संतति हेतु सूकरों का चयन, सूकर फार्म का आर्थिक प्रबन्धन, सूकरों के मुख्य रोग लक्षण निदान एवं नियन्त्रण, जैव सुरक्षा, सूकरों का विपणन एवं बीमा, सूकर मांस उत्पादन विशेषताएं एवं विभिन्न उत्पाद, सूकर पालन प्रोत्साहन हेतु सरकारी योजना तथा ऋण सुविधा आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त सूकर पालन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले उधमियों से भी आपसी संवाद कर जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन एबीआई केन्द्र प्रधान अन्वेषक डा. बबलू कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एग्री बिजनेस इन्कुबेशन (एबीआई) केंद्र से पुनीत कुमार और सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

2 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

4 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

5 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

7 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

1 day ago