bareilly news

बरेली। बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह के बेटे सौरभ सिंह (20) की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है उनका बेटा रोजाना की तरह सुबह 6ः30 बजे जिम जाने के लिए दरवाजा बंद करने के लिए कुंडी लगा रहा था। इसी दौरान कुंडी में करंट आ गया और उनके बेटे की चिपककर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बारिश होने के कारण कमरे में जलभराव था।

अमरोहा के राजापुर थाना क्षेत्र के पूरी निवासी देवेन्द्र सिंह का बेटा चौकी परिसर में बने कमरों में पिता के साथ रहता था। वह पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बेटे को मृत अवस्था मे देख चौकी इंचार्ज फूट-फूट कर रोने लगे।

घटना की जानकारी होते ही एसपी सिटी, सीओ फर्स्ट, सीओ थर्ड, प्रेम नगर कोतवाल बलबीर सिंह, शहर कोतवाल गीतेश कपिल, पूर्वे बिहारीपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र राणा, एलआईयू, सूचना विभाग साथी तमाम अधिकारी पहुंचे। शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वह अपने घर अमरोहा ले गये। घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों ने शोक जताया है।

By vandna

error: Content is protected !!