बरेली @BareillyLive. पिछले दिनों बढ़ते तापमान का दंश हम सबने सहा है। देशभर में प्रचण्ड गर्मी के चलते कई जानें चली गयीं। धरती का ताप और मानव का संताप केवल वृक्ष ही मिटा सकते हैं। इसलिए पेड़ लगायें और धरती को पुनः हराभरा बनाने में योगदान करें। यह बात यहां नागरिक सुरक्षा कोर की सिविल लाइन डिवीजन की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने कही।
श्री यादव ने कहा कि वृक्षारोपण से मानव जीवन ही नहीं समस्त प्रकृति को नया जीवन मिलता है। इसलिए इस मानसून में सभी पोस्ट अपने क्षेत्र में कम से कम 25 पेड़ लगायें और सभी को किसी न किसी की सुरक्षा में देकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि वह पल्लवित और पुष्पित हो। तभी पेड़ लगाने का उद्देश्य सफल हो सकेगा।
उप प्रभागीय वार्डन डॉ. उस्मान नियाज ने हाउस होल्ड रजिस्टर पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का अपील की। इससे पूर्व उन्होंने बीती 27 जून को रक्तदान करने वाले सभी वार्डनों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। आईसीओ अनिल शर्मा ने आगामी 6 दिसम्बर को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए अभी से प्रयास करने को कहा।
इसके अतिरिक्त आईसीओ जफर इकबाल बेग और फीरोज हैदर द्वारा एक बीमार वार्डन की आर्थिक सहायता करने के लिए उनका अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर आईसीओ स्वदेश कुमारी, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, विशाल गुप्ता, सुनील यादव, विशाल रस्तोगी, प्रवेश शंकर दीक्षित, असद जैदी, डॉ. सरताज हुसैन, डिप्टी पोस्ट वार्डन हरपाल सिंह, सेक्टर वार्डन ओमप्रकाश एवं नीरज कुमार उपस्थित रहे।