May 16, 2024

The Voice of Bareilly

स्टार अध्ययन केंद्रों को चिन्हित कर सम्मानित करेगा मुक्त विश्वविद्यालय : कुलपति

BareillyLive: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र बरेली से संबद्ध अध्ययन केदो के समन्वयकों की कार्यशाला बृहस्पतिवार को आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रदेश में स्टार अध्ययन केन्द्रों को चिन्हित करेगा। ऐसे अध्ययन केन्द्रों को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि समन्वयक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्रों को जोड़ें एवं उनकी समस्याओं का समाधान करें। विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों का 20 अक्टूबर तक नामांकन सुनिश्चित करायें। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र सरकारी मुक्त विश्वविद्यालय है। जो दूरस्थ शिक्षा प्रदान करता है। नौकरी के साथ पढ़ाई में दूरस्थ शिक्षा ही हमारे शिक्षार्थियों को मंजिल तक पहुंचा सकती है।

कार्यशाला में बरेली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं एवं शाहजहांपुर जिले में स्थित अध्ययन केंद्रों से आए हुए समन्वयक डॉ अलका जायसवाल, डॉ एस बी यादव, डॉ राकेश कुमार, डॉ शचि मित्तल, नीता मालिक एवं शैलेंद्र कुमार त्यागी ने केन्द्रों पर आने वाली समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यशाला में समन्वयकों की जिज्ञासा का समाधान परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह, प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव, काउंसलिंग प्रभारी डॉ दिनेश सिंह, लेखाकार अवनीश चन्द्र, मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया। प्रारंभ में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत बरेली क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयक डॉ आरबी सिंह ने किया। कार्यशाला का संचालन बरेली कॉलेज की प्रोफेसर शालिनी सिंह ने किया। बरेली क्षेत्रीय केन्द्र के अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने 20 अक्टूबर तक नामांकन अभिप्रेरण अभियान में अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन कराने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।