नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर यानी POK में एयर स्ट्राइक कर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ #OperationSindoor के तहत की गई है।
100 किलोमीटर अंदर घुसकर मारा
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर दूर हैं। विशेष रूप से बहावलपुर, जो कभी जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता था, सीमा से 100 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, मुरीदके 30 किलोमीटर और गुलपुर 35 किलोमीटर दूर स्थित हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिक्रांत जम्मू कश्मीर में #OperationSindoor के तहत इन 9 ठिकानों पर साधा है निशाना 1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर 2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके 3. सरजाल/तेहरा कलां 4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट 5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर 6. मरकज़ अब्बास, कोटली 7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली 8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम्प 9. मरकज़ सैयदना बिलाल
कैसे हुआ हमला?
तीनों सेनाओं ने इस ऑपरेशन में अपने अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग किया। विशेष रूप से कामीकाजे ड्रोन (लॉइटरिंग एम्युनिशन) का इस्तेमाल हुआ, जो दुश्मन के लक्ष्य पर जाकर सीधे टकराते और वहीं विस्फोट करते हैं। सेना ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी सेना के किसी भी अड्डे पर हमला नहीं किया गया, केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
संयमित लेकिन करारा जवाब
भारतीय सेना ने कहा कि यह ऑपरेशन पूरी तरह संयमित, सटीक और गैर-उकसावे वाला था। भारत ने लक्ष्य चुनते समय बहुत सावधानी बरती और केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाया। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी।
पीएम मोदी और NSA डोभाल ने संभाली कमान
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की निगरानी की। ऑपरेशन पूरा होने के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को पूरी जानकारी दी। इससे स्पष्ट है कि भारत इस बार राजनीतिक और कूटनीतिक मोर्चे पर भी पूरी तरह सक्रिय है।