बरेली नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर कई शहरों में हुई हिंसा और शीतलहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा। इस कारण शिक्षण संस्थान अब 26 दिसंबर को खुलेंगे। इसके साथ ही करीब डेढ़ दर्जन नगरों में मोबाइल इंटरनेट सेवा 23 दिसंबर को बंद रहेगी जिसे रात 12 बजे के बाद बहाल किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर रविवार को भी न उग्र प्रदर्शन हुए। साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा बढऩे के साथ ही गलन वाली सर्दी बनी रहेगी। इसी कारण प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।

बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भी कड़ाके की सर्दी के चलते जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 23 एवं 24 दिसंबर 2019 को अवकाश रखने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!