Categories: Bareilly News

BareillyLive: आर्थोपैडिक डॉक्टर्स ने पुलिस कर्मियों को सिखाये इमरजेन्सी में घायलों की जान बचाने के गुर

BareillyLive. बरेली पुलिस लाइन में आर्थोपैडिक डॉक्टर्स पुलिस कर्मियों को गंभीर घायल लोगों की जान बचाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके लिए बरेली आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा आज मंगलवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसे ‘बेसिक लाईफ सपोर्ट’ प्रोग्राम नाम दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन राजकुमार ने किया।

बता दें कि प्रतिवर्ष चार अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले ‘नेशनल बोन एण्ड ज्वाइण्ट डे’ मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में यू0पी0 आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा एक सप्ताह तक ‘इचवन-सेव वन’ थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान पुलिस कर्मियों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है।

इस प्रशिक्षण में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के साथ पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक-क्षेत्राधिकारी लाइन एवं अन्य पुलिस अधिकार और कर्मचारी शामिल हुए।

इस अवसर पर बरेली आर्थोपैडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज हिरानी, सचिव, डॉ. आदित्य माहेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ0. आर.के. भास्कर, डॉ. आशू हिरानी एवं डॉ0 दिनेश वार्ष्णेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

डॉ. मनोज हिरानी ने बताया कि बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में यह प्रोग्राम एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों के साथ ही अनेक राजपत्रित अधिकारी, पुलिस लाइन और यूपी 112 के कर्मियों, यातायात पुलिस, जीआरपी, पीएसी कर्मियों, फायरमैन आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा।

डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को यह प्रशिक्षण मिलना चाहिए। इस क्रम में सबसे पहले पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ. आदित्य माहेश्वरी ने कहा कि आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो शेयर करके आम लोगों को भी जागरूक किया जाएगा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago