बरेली। ओशो ध्यानदीप ध्यान केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे 21 दिवसीय ‘सक्रिय ध्यान प्रयोग‘ का समापन कल रविवार को होगा। कार्यक्रम संयोजक स्वामी ज्ञान समर्पण ने बताया कि यह आयोजन ‘ओशो ध्यान उत्सव‘ के रूप में पीलीभीत रोड स्थित मासूमी फार्म पर किया जाएगा। यह उत्सव प्रातः दस बजे से शाम तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इसमें ओशो द्वारा अविष्कृत ध्यान विधियों के प्रयोग के साथ ओशो इण्टरनेशनल मेडिटेशन रिजार्ट में प्रतिदिन होने वाले ‘सांध्य सभा ध्यान‘ का प्रयोग भी किया जाएगा। बताया कि ओशो ध्यान उत्सव का संचालन ध्यानदीप ध्यान केन्द्र की अध्यक्ष मां शोभना द्वारा किया जाएगा।