मां शोभना ने बताया कि ध्यान उत्सव में आज के तनावपूर्ण वातावरण में रह रहे मनुष्य के लिए ओशो द्वारा अविष्कृत मनोदैहिक गतिविधियों से युक्त ध्यान प्रयोग किये जाएंगे। 11 बजे से नटराज ध्यान, 4 बजे से कुंडलिनी ध्यान और शाम 6ः30 से संध्या सत्संग विशेष प्रयोग हैं। दोपहर 3 बजे वर्तमान में जीने की कला पर ओशो का प्रवचन सुनवाया जाएगा। साथ ही इन सब के अतिरिक्त अन्य ध्यान प्रयोग भी होंगे।
उन्होंने कहा है कि ध्यान उत्सव में आने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। इस उत्सव का सहभागिता शुल्क मात्र 700 रुपये रखा गया है। इसमें दोपहर और रात्रि भोजन की व्यवस्था ध्यान केन्द्र द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिन भर सुविधा पूर्वक रहने के लिए आप स्पर्श रिसॉर्ट में अपने लिए कमरा भी बुक करवा सकते हैं, अग्रिम बुकिंग के लिए ओयो की सहायता भी ली जा सकती है।
मां शोभना ने कहा है कि ध्यान उत्सव में आने वाले समस्त लोग अपने लिए पानी की बोतल साथ लायें, डिस्पोजेबिल का इस्तेमाल न करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। ध्यान उत्सव में सहभागिता के लिए स्वामी ज्ञान समर्पण 9411658172 एवं विशाल गुप्ता 9897892256 से सम्पर्क कर सकते हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…