ओशो ध्यान उत्सव at spartsh resortsबरेली। ओशो ध्यानदीप ध्यान केन्द्र द्वारा पीलीभीत रोड स्थित स्पर्श रिसॉर्ट में 25 मार्च को एक दिवसीय ध्यान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ध्यान ओशो ध्यानदीप की संचालिका मां शोभना ने दी। उन्होंने बताया कि ध्यान उत्सव सुबह नौ बजे आरम्भ होगा जो रात्रि भोजन के बाद सम्पन्न होगा।

ये होंगे प्रयोग

मां शोभना ने बताया कि ध्यान उत्सव में आज के तनावपूर्ण वातावरण में रह रहे मनुष्य के लिए ओशो द्वारा अविष्कृत मनोदैहिक गतिविधियों से युक्त ध्यान प्रयोग किये जाएंगे। 11 बजे से नटराज ध्यान, 4 बजे से कुंडलिनी ध्यान और शाम 6ः30 से संध्या सत्संग विशेष प्रयोग हैं। दोपहर 3 बजे वर्तमान में जीने की कला पर ओशो का प्रवचन सुनवाया जाएगा। साथ ही इन सब के अतिरिक्त अन्य ध्यान प्रयोग भी होंगे।

आप भी हो सकते हैं शामिल

उन्होंने कहा है कि ध्यान उत्सव में आने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। इस उत्सव का सहभागिता शुल्क मात्र 700 रुपये रखा गया है। इसमें दोपहर और रात्रि भोजन की व्यवस्था ध्यान केन्द्र द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त दिन भर सुविधा पूर्वक रहने के लिए आप स्पर्श रिसॉर्ट में अपने लिए कमरा भी बुक करवा सकते हैं, अग्रिम बुकिंग के लिए ओयो की सहायता भी ली जा सकती है।

मां शोभना ने कहा है कि ध्यान उत्सव में आने वाले समस्त लोग अपने लिए पानी की बोतल साथ लायें, डिस्पोजेबिल का इस्तेमाल न करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। ध्यान उत्सव में सहभागिता के लिए स्वामी ज्ञान समर्पण 9411658172 एवं विशाल गुप्ता 9897892256 से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!