बरेली। तनाव मुक्त जीवन के लिए मेडिटेशन यानि ध्यान एक वरदान है। यदि आप सक्रिय ध्यान को सीखना या करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए निमंत्रण है। 15 से 18 फरवरी तक एक ध्यान कार्यशाला (‘ओशो मेडिटेशन वर्कशॉप’) का आयोजन लखनऊ के होटल अवध इंटरनेशनल में किया जा रहा है।
यह जानकारी बरेली में ओशो ध्यानदीप ध्यान केन्द्र की संचालक मां शोभना ने दी। उन्होंने बताया कि जो लोग ध्यान के लिए उत्सुक हैं किंतु पूरी कार्यशाला में उपस्थित नहीं रह सकते वे कार्यशाला के 3 दिनों में किसी भी दिन आकर सम्मिलित हो सकते हैं।
ओशो साहित्य प्रदर्शनी 15 फरवरी को
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी शाम 6ः00 बजे ओशो साहित्य प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं शिविर का प्रारंभ मां प्रेम सिंधु द्वारा किया जाएगा। 17 फरवरी को ओशो की पुस्तक “द बुक आई हैव लव्ड“ की स्वामी ज्ञान समर्पण द्वारा हिंदी में अनुवादित “मेरी प्रिय पुस्तकेः ओशो“ का विमोचन मुख्य अतिथि मां शशि द्वारा किया जाएगा। मां शशि ओशो की शिष्या हैं जो जबलपुर में स्थित योगेश भवन के ग्रह स्वामी की बेटी हैं, जहां ओशो 28 वर्ष की अवस्था में तकरीबन 10 वर्ष रहे थे। तब मां शशि मात्र 10 वर्ष की थी।
बताया कि 17 फरवरी को दूरदर्शन नेशनल चैनल द्वारा ध्यान कार्यशाला का कवरेज भी होगा। कार्यशाला का समापन 18 फरवरी को होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 9411802620 पर अपूर्वा एवं 7905477107 पर संतोष से संपर्क किया जा सकता है।