Bareilly News

उफ्फ! महिलाओं से नफ़रत करता है सीरियल किलर, इसलिए दिया वारदात को अंजाम

Bareillylive : पूरे बरेली जिले में 11 महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी जिले का ही रहने वाला है। उसी ने सिलसिलेवार तरीके से सभी वारदात को अंजाम दिया था।

बरेली में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जिस पर कई महिलाओं की हत्या करने का आरोप है, पुलिस के मुताबिक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 22 टीमों का गठन किया, 1500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और डेढ़ लाख से ज्यादा मोबाइल के डेटा लेकर सर्विलांस की गई।

पुलिस ने बरेली में जिस सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है वो खेत में काम करने वाली अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। सीरियल किलर महिलाओं से बात करके सीधे उनसे सेक्स करने के लिए पूछता था। अगर कोई महिला उसके साथ सेक्स करने को मना कर देती थी तो वह उसे मौत के घाट उतार देता था। पुलिस ने सीरियल किलर को गिरफ्तार करने के लिए 22 टीमें बनाकर कई दिनों तक पीछा किया तब जाकर वह गिरफ्तार हो पाया है।

पुलिस के मुताबिक इलाके में 10 महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस किसी भी सुराग तक नहीं पहुंच पा रही थी, महिलाओं की एक ही पैटर्न पर हत्या के बाद पुलिस को शक हुआ कि यह किसी सीरियल किलर का काम है। जिसके बाद पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी, पुलिस ने इसके लिए 22 टीमों का गठन किया जो कि दिन-रात जांच में जुटी रहीं। इस दौरान करीब 25 किलोमीटर के इलाके को नज़र में रख कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इस एरिया में 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। यह तो सीरियल किलर को गिरफ्तार करने की तैयारी का एक हिस्सा था, इन तैयारियों के साथ-साथ सीरियल किलर के पैटर्न और उसके व्यवहार को समझने के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र गई और वहां पर स्टडी भी की। पुलिस ने कुल मिलाकर डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों के डेटा को खंगाला तब जाकर सीरियल किलर की पहचान हो सकी है।

सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर खुद किसानों का रूप बनाकर डटी रही। पुलिस ने बताया कि जिस सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कुलदीप है जो कि नबावगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज में रहता है, पुलिस के अनुसार सीरियल किलर महिलाओं से बहुत नफरत करता है और इसी वजह से उसके अंदर कुंठा भरी हुई है, इसी कुंठा के चलते वह महिलाओं की एक के बाद एक हत्या कर रहा था।

पुलिस की पूछताछ में कुलदीप ने कई बड़े खुलासे किए हैं, उसने एक ही पैटर्न पर हुईं कई हत्याओं में से 6 महिलाओं की हत्या कबूल की है, कुलदीप ने अपने परिवार के बारे में भी बताया है कि उसके पिता बाबूराम ने उसकी मां के सामने ही दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी के बाद पिता उसकी मां के साथ खूब मारपीट करता था। जिससे उसके मन में महिलाओं के प्रति नफरत भरती गई, इसी वजह से वह सीरियल किलर बन गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। एसपी साउथ मानुष पारीक के अनुसार आरोपी साइको किलर नवाबगंज के गांव बाकरगंज सानुआ का रहने वाला कुलदीप कुमार है। नवाबगंज से शाही शीशगढ़ क्षेत्र में जाकर वह महिलाओं को टारगेट करता था। इसके बाद गला दबाकर उनकी हत्या कर देता था। आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। सभी घटनाएं उसने शाही शीशगढ़ क्षेत्र में की। पुलिस ने साइको किलर को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल पर ले जाकर उससे पूछताछ की। सभी महिलाओं की हत्या के बारे में डिटेल में जानकारी की।

कुलदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका परिवार खेती-बाड़ी करता है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। जब वह छोटा था तो उसकी मां बीमार हो गई और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी वह सौतेली मां के व्यवहार से बहुत दुखी था। सौतेली मां उसका उत्पीड़न करती थी। उसे खाना नहीं देती थी। बात-बात में झगड़ा कर उसका गला दबाने की कोशिश करती थी। इस वजह से उसे सनक सवार हो गई। महिलाओं को लेकर उसमें हिंसा और गुस्सा बढ़ता गया। जिसकी वजह से वह साइको किलर बन गया।

नवाबगंज के रहने वाले साइको किलर की रिश्तेदारी शाही शीशगढ़ के दो गांव में हैं। जहां उसकी बहन ब्याही है। साइको किलर ने एक बंगाली महिला के साथ शादी भी की थी। पूछताछ में महिला ने भी बताया कि वह झगड़ा करता था। उसका व्यवहार हिंसात्मक था। गला पकड़कर झगड़ा करने लगता था। साइको किलर ने जिन महिलाओं को निशाना बनाया। उनमें सभी अधेड़ उम्र की थी। लगभग सभी की गला दबाकर हत्या की गई। हत्या से पहले आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करता था। सभी महिलाएं घटना के दौरान अकेली थी। वह महिलाओं से पहले काफी देर तक बातचीत करता था। इसके बाद मौका मिलते ही उनकी हत्या कर देता था।

मीरगंज सर्किल के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में सभी 11 महिलाओं की हत्या एक ही तरीके से उनकी साड़ी या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी। ये मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। गांव लखीमपुर की महमूदन, कुल्छा की धानवती, सेवा ज्वालापुर की वीरावती, खजुरिया निवासी कुसुमा देवी, शाही के मुबारकपुर की शांति देवी, आनंदपुर की प्रेमवती, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गूला की रेशमा व शाही के खरसैनी की दुलारी देवी की पांच महीने में जान चली गई थी। इसके अलावा तीन अन्य महिलाओं का कत्ल हुआ था।

हत्या की शिकार महिलाएं ग्रामीण परिवेश की थीं और वारदात भी खेत या सुनसान रास्तों पर अंजाम दी गईं। कुछ मामलों में पुलिस ने खुलासा किया, लेकिन वारदात लगातार होने से सवाल भी उठते रहे। दो जुलाई को शेरगढ़ की अनीता देवी की शाही क्षेत्र में इसी तरह हत्या होने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम खुलासे के लिए लगाई। एक माह बाद भी सफलता न मिलने पर छह अगस्त को एसएसपी ने तीन स्केच जारी किए। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों से बातचीत और पुलिस जांच के इनपुट पर स्केच तैयार कराए गए। इसके बाद पुलिस की जांच के साथ पूरे क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago