Bareilly News

रक्तदान शिविर लगाने का हमारा उद्देश्य, जरूरतमंदों को मिल सके रक्त : बृजेश तिवारी

Bareillylive : 15 अगस्त को गंगाचरण हॉस्पिटल ऑडिटोरियम चंद्रकांता हॉल निकट गांधी उद्यान, रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस, बरेली में नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देश की आज़ादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले व भारतीय सेना को समर्पित स्वैच्छिक इस रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, यह शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (रजि.) बरेली द्वारा लगाया गया था।
इस रक्तदान शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गौरव मित्तल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एरोमेटिक एंड एलाइड केमिकल्स बरेली ने फीता काटने के साथ किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा व सबसे बड़ा दान है, आपका एक रक्तदान तीन जिंदगियों को बचा सकता है, हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, लोगो के बीच रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है उनको दूर करना चाहिए, रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को मैं शुभकामनाएं देता हूँ।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/सचिव रामाशीष (आशीष यादव) ने कहा कि समाज में रक्तदान से बड़ा समाज सेवा का कोई उदाहरण नहीं हो सकता इसमें आप एक साथ तीन लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य करते हैं, इसलिए मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि जब भी मौका मिले जहां पर भी मौका मिले स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करें।

संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था हर महीने अब एक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लेकर चल रही है और हमारा उद्देश्य है कि हमारे बरेली जिले में किसी की मृत्यु ब्लड की कमी से ना हो।

संस्था के निदेशक बृजेश तिवारी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रक्तदान शिविर का आयोजन करके लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ताकि थैलेसीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया, जैसे मरीजों के लिए ब्लड बैंक में ब्लड एकत्रित होता रहे और जरूरत के समय पर इन सभी मरीजों को रक्त मिलता रहे जिनका जीवन ही रक्त पर निर्भर है।

स्वाति कश्यप, भगवती बिष्ट, निवास यादव, सत्यम श्रोतीय ने रक्तदान करते हुए बताया कि स्वस्थ इंसान को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारे शरीर की जांच निशुल्क होती रहती है साथ ही शरीर में होने वाले कुछ संभावित बीमारियों की संभावनाएं भी कम हो जाती है। रक्तदान शिविर में
अमित कौशिक, क्षितिज गेरा, डॉ रविन्द्र, दीप्ति पांडे, आर्यन कालरा, सरबप्रीत, मुस्कान यादव, शीशपाल राजपूत, शिवम वर्मा, ऐश्वर्या वर्मा, नितिन गुप्ता, सुमित यादव, मदन लाल आदि सदस्य लोग शामिल रहे और इस रक्तदान शिविर में गंगाशील चेरिटेबल ब्लड बैंक की पूरी टीम का सहयोग रहा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago