power cut in bareilly

बरेली @BareillyLive. अगस्त क्रांति यानि 9 अगस्त को किला बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र के हजारों परिवारों ने सात घंटे से भी अधिक समय तक बिना बिजली के वक्त गुजारा। इससे लोगों में हाहाकार मचा रहा।

बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे आपूर्ति ठप हो गयी। जब काफी समय तक बिजली नहीं आई तो लोगों ने सब स्टेशन संपर्क साधा तो जवाब मिला कि गौरी शंकर मंदिर के ट्रांसफार्मर पर काम चल रहा है, पांच बजे तक सप्लाई मिल जाएगी। लेकिन रात नौ बजे तक बिजली नहीं आयी। इसके चलते मोहल्ला गुलाबनगर, पंजाबपुरा, केलाबाग, चौधरी मोहल्ला आदि इलाकों के हजारों लोग भीषण उमस भरी गर्मी में बेचेन रहे। रात करीब पौने नौ बजे आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। खास बात यह कि ट्रांसफार्मर पर काम को लेकर इतनी लंबी कटौती की कोई पूर्व सूचना तक नहीं दी गई।

अब लीड फुंक गई

अभी 15 मिनट भी नही बीते थे कि आपूर्ति फिर ठप हो गयी। बताया गया कि जिस ट्रांसफार्मर पर सात घंटे काम चला उसी की लीड फुक गयी। अनुमान लगाया जा सकता है कि काम कितनी लापरवाही से किया गया। अबकी पौन घंटे बाद यानि रात पौने दस बजे बिजली आई, लेकिन तीन में से दो फेस ले उड़ी। अब इलाके के लोग तभी से पॉवर हाउस फोन कर शिकायत दर्ज करा रहे हैं, पर खबर लिखे जाने तक यानि साढ़े ग्यारह बजे तक सप्लाई चालू नहीं हो सकी थी। जेई किला का फोन ही रिसीव नहीं हो रहा।

error: Content is protected !!