BareillyLive : राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की साप्ताहिक बैठक जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना के नेतृत्व में बाबा बनखण्डी नाथ मंदिर, नाथ नगरी बरेली में की गयी, साप्ताहिक बैठक में जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना ने सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया व सभी ने उनका सम्मान किया, जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना ने आज 25 दिसंबर दिन रविवार से राष्ट्रीय नेतृत्व के अंतर्गत शुरू होने वाले संगठन के हिंदु राष्ट्र आंदोलन के विषय मे बताया, साथ ही आंदोलन को विशाल रूप देने के लिये सभी पदाधिकारियों को घर घर जाकर सम्पर्क करना व अपने परिचितों को इस आंदोलन से जोड़ने के लिये भी कहा और ये भी बताया कि किस प्रकार से राष्ट्रीय नेतृत्व इसका मार्गदर्शन करेंगे व रूपरेखा बताएंगे, उसी रूपरेखा से हम सभी को हिंदु राष्ट्र के लिए एक दूसरे के साथ पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ चलना होगा, आज जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना ने तुलसी दिवस भी मनाया। आज की साप्ताहिक मीटिंग में माननीय जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष ऋषभ रस्तोगी, जिला महामंत्री राज रस्तोगी, ज़िला मिडिया प्रभारी नीरज अग्रवाल, महेश कश्यप (भावी पदाधिकारी), सनी राठौर व कई नये सदस्य भी उपस्थित रहे।