Bareilly News

बरेली में दिनभर रहा ऑक्सीजन संकट, शाम को ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने के बाद मिली राहत

बरेली। कोरोना संक्रमण से जूझ मरीजों के लिए रविवार को शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया। अस्पताल ही नहीं ऑक्सीजन प्लांटों पर भी मारामारी रही। लोग एक अदद ऑक्सीजन सिलेण्डर के लिए सुबह से लेकर शाम तक फरीदपुर से परसाखेड़ा तक दौड़ते रहे। कई जगह हंगामा हुआ तो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। शाम होते-होते ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 16 टन ऑक्सीजन पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच बरेली में ऑक्सीजन एक्सप्रेस के बरेली पहुंचने की जानकारी रेलमंत्री पियूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करके दी।

बरेली में सुबह से ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। बताते हैं कि ऑक्सीजन बरेली में दोनों प्लांट पर रविवार की सुबह 10 बजे ही ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। इसी कारण सप्लाई नहीं हो सकी। दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में सिंगल सिलेंडर वाले तीमारदारों की भीड़ प्लांट के बाहर लग गई। कुछ लोग फरीदपुर प्लांट पर पहुंचे, तो वहां भी ऑक्सीजन नहीं थी। इसके बाद लोग परसाखेड़ा प्लांट पहुंच गए। सिंगल सिलेंडर वालों की लंबी कतारें लग गयीं। साथ अस्पतालों की अनेक गाड़ियां भी प्लांट के बाहर पहुंच गयीं।

दोपहर बाद कई अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी। शाम 4 बजे तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं पहुंची तो अपने मरीजों के अमंगल की आशंका से गुस्साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शान्त कराया गया।

काशीपुर से पहुंची 16 टन ऑक्सीजन

साढ़े चार बजे काशीपुर से 16 टन ऑक्सीजन परसाखेड़ा प्लांट पहुंची। प्लांट प्रबंधन ने एक घंटे के बाद अस्पतालों की रिफिलिंग शुरू कराई। सबसे पहले 300 बेड कोविड अस्पताल के लिए ऑक्सीजन दी गई, क्योंकि दोपहर में यहां भी कर्मचारियों ने ऑक्सीजन खत्म होने का मैसेज जारी कर दिया था।

लाइन लगाकर बांटे गए सिलेंडर
प्लांट पर किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो, इसलिए प्लांट के कर्मचारियों ने सिंगल सिलेंडर वालों की एक कतार लगवायी गयी। एक साथ करीब दो दर्जन लोगों को प्लांट के अंदर सिलेंडर लेकर खड़ा करा दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे सप्लाई शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago