Bareilly News

Bareilly : आंवला क्षेत्र के गांव केसरपुर में पीएसी तैनात, खेत में मिले थे हथियार

BareillyLive. आंवला। तहसील क्षेत्र के थाना सिरौली के केसरपुर में मंगलवार को पुलिस ने फ्लैगमार्च किया और पीएसी तैनात कर दी गई। बता दें कि बीते शुक्रवार को केसरपुर गांव में करीब डेढ़ दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर गांव में घंटो तक दहशत फैलाते रहे थे। भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो तो पुलिस ने घटना में लीपापोती करते हुए ग्राम के प्रधानपति यासीन बेग सहित कई लोगां पर लॉकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री कर ली।

इस पर ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह के पास पहुंचे और हस्तक्षेप की गुहार की। विधायक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की। इसके बाद एसपीआरए के आदेश पर पुलिस हरकत में आयी और मामले में लोगों के बयान दर्ज किये। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि कुछ हथियारबंद लोग गांव में घूम रहे हैं तथा घरों में जाकर किसी की तलाश कर रहे हैं।

बाद में ग्रामीणों ने मक्के खेत में ले जाकर पुलिस की मौजूदगी में अवैध तमंचे बरामद कराये जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस गांव के काफी लोग उनके पास आए तथा उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले दिनों प्रधानपति पक्ष के कुछ लोग हाथों में असलहे लहराते गांव में आतंक फैला रहे थे। ये लोग गांव में एक युवक की घर-घर जाकर तलाश कर रहे थे। आरोप है कि इन हथियारबंद लोगों नेघरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता भी की।

बताया गया है कि गांव में गुटबंदी चल रही है। काफी समय बाद दूसरे पक्ष के एक युवक के लौटने की जानकारी पर प्रधानपक्ष द्वारा इस प्रकार आतंक फैलाया गया।

वहीं धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानपति पशु तस्कर है तथा पुलिस की मिलीभगत से आरोपितों के हौसले बुलंद हैं। हमने पुलिस के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता करके गांव में शांति व्यवस्था बनाने तथा सिरौली कोतवाल पर जांचोपरान्त कार्रवाई की मांग की है। उन्हांने बताया कि ग्राम में भय का माहौल है।

चार लोगों को किया गया है गिरफ्तार

वहीं एसपीआरए डॉ. संसार सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान पति द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मुशाहिद नाम के युवक की तलाश में हथियारों से लैस होकर अनेको घरों में तलाशी की गई। इस घटना में मुकदमा दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago