BareillyLive. आंवला। तहसील क्षेत्र के थाना सिरौली के केसरपुर में मंगलवार को पुलिस ने फ्लैगमार्च किया और पीएसी तैनात कर दी गई। बता दें कि बीते शुक्रवार को केसरपुर गांव में करीब डेढ़ दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर गांव में घंटो तक दहशत फैलाते रहे थे। भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो तो पुलिस ने घटना में लीपापोती करते हुए ग्राम के प्रधानपति यासीन बेग सहित कई लोगां पर लॉकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री कर ली।
इस पर ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह के पास पहुंचे और हस्तक्षेप की गुहार की। विधायक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात की। इसके बाद एसपीआरए के आदेश पर पुलिस हरकत में आयी और मामले में लोगों के बयान दर्ज किये। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि कुछ हथियारबंद लोग गांव में घूम रहे हैं तथा घरों में जाकर किसी की तलाश कर रहे हैं।
बाद में ग्रामीणों ने मक्के खेत में ले जाकर पुलिस की मौजूदगी में अवैध तमंचे बरामद कराये जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस गांव के काफी लोग उनके पास आए तथा उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले दिनों प्रधानपति पक्ष के कुछ लोग हाथों में असलहे लहराते गांव में आतंक फैला रहे थे। ये लोग गांव में एक युवक की घर-घर जाकर तलाश कर रहे थे। आरोप है कि इन हथियारबंद लोगों नेघरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता भी की।
बताया गया है कि गांव में गुटबंदी चल रही है। काफी समय बाद दूसरे पक्ष के एक युवक के लौटने की जानकारी पर प्रधानपक्ष द्वारा इस प्रकार आतंक फैलाया गया।
वहीं धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानपति पशु तस्कर है तथा पुलिस की मिलीभगत से आरोपितों के हौसले बुलंद हैं। हमने पुलिस के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता करके गांव में शांति व्यवस्था बनाने तथा सिरौली कोतवाल पर जांचोपरान्त कार्रवाई की मांग की है। उन्हांने बताया कि ग्राम में भय का माहौल है।
वहीं एसपीआरए डॉ. संसार सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान पति द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मुशाहिद नाम के युवक की तलाश में हथियारों से लैस होकर अनेको घरों में तलाशी की गई। इस घटना में मुकदमा दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…