बरेली। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्राप्ता सूचनाओं के अनुसार लगभग 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। प्रथम चरण में ब्लाक बहेड़ी, दमखोदा, भोजीपुरा व नवाबगंज के क्षेत्रा पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यांे के चुनाव हेतु मतदान हुआ। मतदान उपरान्त सील्ड मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा की गयीं।
कई दिनों से चल रहे धुंआधार चुनाव प्रचार के समाप्त होने के बाद कल पूरे दिन सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को घर-घर जाकर मनाने में लगे रहे। आज शुक्रवार को सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गयी। देखते ही देखते कतारें लम्बी होती गयीं। दोपहर तक महिलाएं भी वोट डालने के लिए घरों से बाहर निकल आयीं। युवाओं में कुछ अधिक उत्साह देखा गया।
पहले चरण में चार ब्लाकों में सुबह 7 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ और 5 बजे तक मतदान केन्द्रों तक आने वाले सभी मतदाताओं को वोट डालने का अवसर मिला। नवाबगंज ब्लाक में 18 जिला पंचायत वार्डों और 435 क्षेत्रा पंचायत वार्डों के चुनाव के लिए 994 बूथों पर वोट डाले गये। पहले चरण में 2922 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में बंद हो गये। जिनमें जिला पंचायत के 274 और क्षेत्रा पंचायत सदस्यों के लिए 2648 प्रत्याशी हैं।
मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 4250 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इस दौरान अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर वीडियोग्राफी भी करायी गयी। कुछ बूथों पर मतदाताओं को लाने-ले जाने को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मामूली नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। इस दौरान डीएम और एसएसपी समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र में घूमकर स्थिति पर नजर बनाये रहे। मतदान के चलते शराबबंदी पर भी पूरा बल दिया गया। लेकिन प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को रिझाने के लिए इसका इंतजाम पहले ही कर दिया था। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं चलने दिया गया।