बरेली@BareillyLive. सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर उत्तराखण्ड के जागेश्वर धाम से चली पदयात्रा आज बरेली शहर में निकली। यह अलखनाथ मन्दिर से किला, बड़ा बाजार, श्यामगंज होते हुए फरीदपुर के लिए रवाना हो गयी। यह पदयात्रा जागेश्वर धाम के पुजारी पण्डित मोहन भट्ट की अगुवाई में निकाली जा रही है।
पण्डित मोहन भट्ट ने बताया कि वह अपने संतों के साथ बीती सात जनवरी को श्रीजागेश्वर धाम से चले थे। सात फरवरी को नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचकर उनकी यात्रा विश्राम लेगी। उन्होंने बताया कि यह पदायात्रा भारत में सनातन बोर्ड और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की मांग को लेकर की जा रही है।
सनातन बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में मन्दिरों का धन सनातन धर्म के उत्थान के लिए उपयोग हो इसके लिए सनातन बोर्ड जरूरी है। सनातन बोर्ड द्वारा ही देश में सभी मठ मन्दिरों की देखभाल होनी चाहिए। साथ ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होना चाहिए, जिससे लव जिहाद, थूक जिहाद, लैण्ड जिहाद आदि पर प्रभावी अंकुश लग सके।
बरेली से चलकर यह पदयात्रा आज रात करीब नौ बजे फरीदपुर पहुंच गयी। यहां रात्रि विश्राम सत्संग भवन मन्दिर में करने के बाद सुबह शाहजहांपुर के लिए रवाना हो जाएगी।
आज निकली पदयात्रा में आनन्द अखाड़ा बरेली के विजय गिरि महाराज, लाल गिरि महाराज, सर्वेश शुक्ला, कैलाश चंद्र जोशी, राजेन्द्र सिंह गैरा, प्रवीन पाण्डेय, हंसादत्त भट्ट, गोविन्द नाथ आदि समेत अनेक लोग शामिल रहे।