बरेली माहेश्वरी सभा बरेली। माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में गांधी नगर में समाज के बच्चों की पेंटिंग और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति दिवस अर्थात महेश नवमी के उलक्ष्य में किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा महेश नवमी के अवसर पर 3 जून को गंगाचरण अस्पताल के चंद्रकान्ता सभागार में होने वाले कार्यक्रम में की जाएगी। इसी अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

सभा के मीडिया प्रभारी सचिन माहेश्वरी ने बताया कि आर्ट कम्पटीशन में बच्चों को तीन विषय 1-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, 2-जल संरक्षण और 3-साफ, स्वच्छ बरेली दिये गये थे। इनमें से प्रतिभागी को किसी एक विषय पर पेंटिंग बनानी थी। इस प्रतियोगिता में सुप्रिया, श्रेया, मुस्कान, सेजल, सौम्या, श्रुति, देवांशी और कृष्ण माहेश्वरी आदि ने भाग लिया।

बरेली माहेश्वरी सभा

error: Content is protected !!