BareillyLive : प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज फ़ाउंडेशन सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्र धर्म ” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ फाउंडेशन अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा व सचिव अंजलि शर्मा द्वारा उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यपर्ण कर किया गया ।
फ़ाउंडेशन अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जी भारतीय राजनीति के कुशल शिल्पी तो थे ही इसके साथ ही वे भारतीय धर्म-दर्शन-संस्कृति के श्रेष्ठ विचारक थे। उन्होंने भारतीय परम्परा में एकात्म मानववाद को समझाया जिसमें ‘धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष’ के चतुर्विध पुरुषार्थों की विवेचना कर भारतीय संस्कृति के नवस्वरुप को प्रतिष्ठित कर राष्ट्र को नई दिशा दिखलाने का कार्य किया है।
फ़ाउंडेशन सचिव अंजलि शर्मा ने कहा कि उन्होंने सर्वथा भारत के राष्ट्रजीवन के विकास के लिए भारतीय धर्म-दर्शन-राजनीति एवं सुव्यवस्थित आर्थिक संरचनाओं पर जोर डाला जिसमें अंतिम पायदान तक के व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का स्पष्ट चिंतन है।उन्होंने पश्चिम आयातित विचारों एवं दर्शनों का वृहद अध्ययन कर विभिन्न तर्कों के आधार पर विश्लेषित कर उसे भारत के लिए प्रतिकूल तथा भारतीयता के लिए अहितकर माना है।
कार्यक्रम में पंडित जी के ऊपर बनी “द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय ” शॉर्ट फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
गोष्ठी में सर्वेश कुमार, पंकज कुमार, सौरभ शर्मा, मोहन स्वरूप, प्रदीप कुमार, पल्लवी मिश्रा, कोमल मलिक, ज्योति पाठक आदि अनेक सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। सुरेंद्र गंगवार, शशि प्रभा, ख़ुशबू गुप्ता, नेहा, कोमल, सरिता देवी, भावना, प्रेमशंकर आदि सदस्य मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…