BareillyLive: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में पंडित राधेश्याम की 160 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, पंडित राधेश्याम की जयंती पर स्कूल प्रबंधक श्री के सी शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा एवं शिक्षकों शिक्षिकाओं ने पंडित राधेश्याम की 160 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माला चढ़ा कर पुष्प अर्पित किए, इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रबंधक के सी शर्मा को राधेश्याम रामायण भेट की और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर नाटक का मंचन किया। स्कूल प्रबंधक श्री केसी शर्मा ने बताया साहित्य शिरोमणि पंडित राधेश्याम कथावाचक वैश्विक शख्सियत थे, उनके साहित्य को जितना पढ़ा जाए और समझा जाए वह कम है, उनके बारे में नई पीढ़ी को भी जानने की जरूरत है, पंडित राधेश्याम के साहित्य के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, पंडित राधेश्याम ने रामकथा को अनूठी शैली में लिखकर जन जन तक पहुंचा कर इतिहास रचा है, इस मौके पर प्रबंधक के सी शर्मा ने राधेश्याम जी की गायकी की तर्ज पर गायन प्रस्तुत किया और कविता के माध्यम से पंडित जी के व्यक्तित्व का बखान किया, इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया पंडित राधेश्याम की रामायण बड़ी सरल और सुगम है, इसे प्रत्येक बच्चे को पढ़ना चाहिए, और राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए, जिस तरह राम के समय में बाल्मीकि जी ने संस्कृत में बाल्मीकि रामायण का लेखन किया था बाद में तुलसीदास जी ने रामचरितमानस का लेखन किया ठीक उसी प्रकार पंडित राधेश्याम जी ने राधेश्याम रामायण का बड़े अच्छे से सचित्र वर्णन किया है इसे पढ़ना बहुत ही सुगम है, उन्होंने कहा प्रत्येक घर में राधेश्याम रामायण होना चाहिए, अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं में नेहा सिंह, रूबी मौर्या, शिवानी शर्मा, विजय राजपूत, शुभंकर सिंह एवं स्कूल का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…