Bareilly News

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अभिभावकों को मिला कन्या गौरव सम्मान

BareillyLive : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में 103 बेटियों के जन्म पर कन्या जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के जन्म पर जिला महिला चिकित्सालय में उत्सव मनाया गया। कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार, सीडीओ जग प्रवेश, उप निदेशक महिला कल्याण/ जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अल्का शर्मा ने बेटियों के जन्म पर केक काटा व मिठाई बांटी गई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से सभी नवजात बालिकाओं को कमिश्नर ने बेबी किट एवं बेबी सूट, कपड़े, कन्याओं के माता-पिता को कैलेंडर उपहार में दिए गए और माता-पिता को कन्या गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी गई। सोमवार को बरेली में 40, शाहजहांपुर में 32, पीलीभीत में 21 और बदायूं में 10 नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया।

*बेटियां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी का स्वरूप, समाज में दे समानता का अधिकार*

कन्या जन्मोत्सव के मौके पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने कहा बेटियां, दुर्गा, सरस्वती लक्ष्मी का स्वरूप हैं। समाज में उन्हें समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए। इससे वह अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने सभी नवजात बच्चियों और उनकी माताओं को शुभ आशीष देते हुए कहा कि हम सभी को कन्या के जन्म पर उत्सव मनाना चाहिए। बालिकाएं सक्षम होकर घर समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं। हम सभी को सर्वप्रथम ये समझना चाहिए कि बेटियां समाज की धरोहर हैं। वह पढ़ लिखकर माता-पिता का नाम रोशन करें। शासन द्वारा बालिकाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना, छात्रवृति योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

*बेटियों के माता-पिता से बोले अफसर, महिला अफसरों से लें प्रेरणा*

बरेली में कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, महिला उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल डॉ अनीता शर्मा महिला अफसर हैं। उनका कहना है कि बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएं। उन्हें पढ़ा लिखा कर समानता का अधिकार दें। महिला अधिकारियों की तरह आप की बेटियां भी समाज में आपका नाम रोशन करेंगी। महिलाएं जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लेकर सैन्य क्षेत्र में भी महिलाएं, पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

*कन्या सुमंगला योजना में दिए जाएंगे 15000 रुपये*

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत छह श्रेणियों में बेटियों के जन्म दिवस पर उपहार दिए जाते हैं। बच्ची के जन्म होने पर दो हजार, बच्ची के एक वर्ष पूरे होने और टीकाकरण पर 1000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के दौरान 2000, कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश पर 2000, कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश को लेकर 3000, बालिकाओं ने कक्षा 12वीं पास की है स्नातक अथवा 2 वर्षीय अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर 5000 दिए जाएंगे। इस योजना के तहत बेटी और उसके परिवार को 15000 की धनराशि मुहैया कराई जाएगी।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago